साप्ताहिक प्रेम राशिफल

वृषभ राशि का प्रेम और वैवाहिक साप्ताहिक राशिफल

7 अक्टूबर 2024 - 13 अक्टूबर 2024

वृषभ राशि के लोगों की लव लाइफ के बारे में बात करें तो इस सप्ताह सूर्यदेव आपके पांचवे भाव में विराजमान होंगे। इस भाव पर बृहस्पति देव और मंगल ग्रह की दृष्टि भी पड़ रही है। इसके चलते आपकी लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। इस समय आपका गुस्सा बढ़ सकता है व आप छोटी-छोटी बातों पर अपने लव पार्टनर से नाराज हो सकते हैं। वहीं, देवगुरु बृहस्पति की कृपा से आप दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव का आप कोई न कोई सॉल्यूशन निकाल ही लेंगे। कुछ लोगों को इस सप्ताह लव प्रपोजल भी मिल सकता है। 

 

मैरिड लोगों की बात की जाए तो इस सप्ताह बृहस्पति महाराज की पूर्ण दृष्टि आपके सातवें भाव पर पड़ रही है और 13 अक्टूबर को शुक्र महाराज वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे और आपके सातवें भाव में विराजमान हो जाएंगे। इस कारण आपकी मैरिड लाइफ रोमांस से भर जाएगी। इसके साथ ही आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ किसी तीर्थस्थान की यात्रा कर सकते हैं।