पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जन्‍मदिन विशेष

pandit atal bihari vajpayee birthday, hindutva and patriotic poems vastu expert arun ji

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जन्‍मदिन विशेष 25 दिसम्‍बर

अपनी नेतृत्‍व क्षमता से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्‍मदिवस हमारे लिये बहुत विशेष है। न केवल भारतीय राजनीति बल्कि आम जीवन में भी वे सबके चहेते थे। हिन्दू राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर उन्होंने भारतीय राजनीति को नया आयाम दिया। सभी प्यार से उन्हें अटल जी और पण्डित जी कहकर संबोधित करते थे। अपना पूरा जीवन भारत के उत्थान में लगा देने वाली ऐसी महान विभूति के विचारों और जीवनशैली से आज की पीढ़ी भी प्रभावित है।

The birthday of Bharat Ratna Pandit Shri Atal Bihari Vajpayee, the former Prime Minister of India, who made a place in the hearts of people with his leadership capacity, is very special for us. He was everyone’s favorite not only in Indian politics but also in common life. He gave a new dimension to Indian politics regarding Hindu nationalist ideology. Everyone used to lovingly address him as Atal ji and Pandit ji. Today’s generation is also influenced by the thoughts and lifestyle of such a great personality who spent his whole life in the upliftment of India.

श्री वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। जबकि इनका पैतृक गांव बटेश्वर (आगरा) था। इनके पिता श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी एक शिक्षक और कवि थे। इनकी माता का नाम कृष्णा देवी वाजपेयी था। इनके 3 भाई और 3 बहनें थीं। एक विनम्र स्कूल शिक्षक के परिवार में जन्‍में अटल जी को पारिवारिक जीवन में मिली शिक्षा और संस्‍कार उनके राजनीतिक कौशल और भारतीय लोकतंत्र में उन्‍हें सफल बनाती है। वाजपेयी जी एक ऐसे नेता हैं, जो विश्व के प्रति उदारवादी सोच और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता के लिये पहचाने जाते हैं। 

Shri Vajpayee was born on December 25, 1924, in Gwalior, Madhya Pradesh in a middle-class family. While his native village was Bateshwar (Agra). His father Shri Krishna Bihari Vajpayee was a teacher and poet. His mother’s name was Krishna Devi Vajpayee. He had 3 brothers and 3 sisters. Born in a humble school teacher’s family, Atal ji’s education and culture in family life made him successful in his political acumen and Indian democracy. Vajpayee ji is such a leader, who is recognized for his liberal thinking toward the world and commitment to democratic ideals

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ एक अच्‍छे राजनेता बल्कि एक कुशल कवि, लेखक और बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्‍यक्ति भी थे। उनके भाषणों में एक जादू था जो लोगों को सहज आकर्षित करता था। लोग उन्हें बार-बार सुनना चाहते थे। विरोधी दल के नेता भी अटल जी के भाषणों और उनके विचारों के मुरीद थे। संसद में उनकी बहस विपक्षी दल भी शांत होकर सुनता था। अटल जी की कविताएं जीवन को नयी दिशा और ऊर्जा देने में प्रभावी है। उनकी कविताओं में देशप्रेम की भावना साफ दिखाई देती है

Former Prime Minister of India Atal Bihari Vajpayee was not only a good politician but also an accomplished poet, writer, and versatile personality. There was magic in his speeches that easily attracted people. People wanted to hear him again and again. The leaders of the opposition parties were also admirers of Atal ji’s speeches and his thoughts. Even the opposition party used to listen to his debate in the Parliament quietly. Atal ji’s poems are effective in giving new direction and energy to life. The spirit of patriotism is clearly visible in his poems.

अपने जीवन काल में उन्होंने राजनैतिक जीवन से जुड़ी 14 और कविताओं की 5 से अधिक किताबें लिखीं। ऊर्जा से ओतप्रोत उनकी कई कविताएं आज भी जनता को रटी हुई हैं। अटल जी के लेख और कविताएं राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य, नई कमल ज्योति, धर्मयुग, कादम्बिनी, नवनीत और कई प्रसिद्ध समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए हैं। उनकी एक प्रसिद्ध कविता का अंश इसका एक बड़ा उदाहरण है।

In his lifetime, he wrote 14 books related to political life and more than 5 books of poems. Many of his poems filled with energy are still being recited by the public. Atal ji’s articles and poems have been published in Rashtradharma, Panchjanya, Nai Kamal Jyoti, Dharmayug, Kadambini, Navneet, and many other famous newspapers. An excerpt from one of his famous poems is a great example of this.

टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी,

अंतर को चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी।

हार नहीं मानूंगा,

रार नहीं ठानुंगा,

काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूँ।

गीत नया गाता हूँ।

अटल जी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। वे जीवन भर अविवाहित ही रहे। खुद के स्वार्थ को छोड़कर वे सिर्फ देश का स्वार्थ देखने लगे। और यह विश्व विदित है कि भारतीय राजनीति के शिखर पर पंडित जी का नाम आज भी अटल है।

Atal ji dedicated his whole life to the country. He remained unmarried throughout his life. Leaving their own interest, they started looking only at the interest of the country. And it is world known that Pandit ji’s name at the pinnacle of Indian politics is unshakable even today.

हिंदुत्व और राष्ट्रप्रेमी कविताएं / Hindutva and patriotic poems-

पंडित जी पूरी तरह से हिंदुत्व विचारधारा के समर्थक थे, बावजूद इसके हर धर्म के लोग उन्हें पसंद करते थे। अटल जी की कुछ कविताएं जो उनके हिन्दू प्रेम को दर्शाती है।

Pandit ji was completely a supporter of Hindutva ideology, yet people of all religions liked him. Some poems of Atal ji reflect his Hindu love.

मै शंकर का वह क्रोधानल कर सकता जगती क्षार–क्षार। डमरू की वह प्रलय–ध्वनि हूँ, जिसमे नचता भीषण संहार।

रणचंडी की अतृप्त प्यास, मै दुर्गा का उन्मत्त हास। मै यम की प्रलयंकर पुकार, जलते मरघट का धुँआधार।

फिर अंतरतम की ज्वाला से जगती मे आग लगा दूँ मैं। यदि धधक उठे जल, थल, अंबर, जड चेतन तो कैसा विस्मय?

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

 

मै अखिल विश्व का गुरु महान्, देता विद्या का अमरदान। मैने दिखलाया मुक्तिमार्ग, मैने सिखलाया ब्रह्मज्ञान।

मेरे वेदों का ज्ञान अमर, मेरे वेदों की ज्योति प्रखर। मानव के मन का अंधकार, क्या कभी सामने सका ठहर?

मेरा स्वर्णभ मे घहर–घहर, सागर के जल मे छहर–छहर। इस कोने से उस कोने तक, कर सकता जगती सोराभ्मय।

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

 

मैने छाती का लहू पिला, पाले विदेश के क्षुधित लाल।मुझको मानव में भेद नही, मेरा अन्तस्थल वर विशाल।

जग से ठुकराए लोगों को लो मेरे घर का खुला द्वार। अपना सब कुछ हूँ लुटा चुका, फिर भी अक्षय है धनागार।

मेरा हीरा पाकर ज्योतित परकीयों का वह राजमुकुट। यदि इन चरणों पर झुक जाए कल वह किरीट तो क्या विस्मय?

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

 

होकर स्वतन्त्र मैने कब चाहा है कर लूँ सब को गुलाम? मैने तो सदा सिखाया है करना अपने मन को गुलाम।

गोपाल–राम के नामों पर कब मैने अत्याचार किया? कब दुनिया को हिन्दू करने घर–घर मे नरसंहार किया?

कोई बतलाए काबुल मे जाकर कितनी मस्जिद तोडी? भूभाग नहीं, शत–शत मानव के हृदय जीतने का निश्चय।

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

 

मै एक बिन्दु परिपूर्ण सिन्धु है यह मेरा हिन्दु समाज। मेरा इसका संबन्ध अमर, मैं व्यक्ति और यह है समाज।

इससे मैने पाया तन–मन, इससे मैने पाया जीवन। मेरा तो बस कर्तव्य यही, कर दू सब कुछ इसके अर्पण।

मै तो समाज की थाति हूँ, मै तो समाज का हूं सेवक। मै तो समष्टि के लिए व्यष्टि का कर सकता बलिदान अभय।

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

-पं. अटल बिहारी वाजपेयी

ऊर्जा संचारक कवितायें / Energy communicator poems-

अटल जी ने अपने पूरे जीवन में कई छोटी-बड़ी कविताएँ लिखीं, जिन्हें पढ़कर लोगों में वीरता के भाव स्वतः ही जागृत हो जाते हैं। वहीं कई कविताएं ऐसी हैं जो कमज़ोर वक्त के समय आपमें एक नयी ऊर्जा का संचार करती है।

Atal ji wrote many small and big poems throughout his life, reading which automatically awakens feelings of heroism in people. At the same time, there are many poems that infuse new energy in you during weak times.

आओ फिर से दिया जलाएँ

भरी दुपहरी में अँधियारा, सूरज परछाई से हारा,

अन्तरतम का नेह निचोड़ें, बुझी हुई बाती सुलगाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ ।

हम पड़ाव को समझे मंजिल, लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल,

वर्तमान के मोहजाल में आने वाला कल न भुलाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ।

आहुति बाकी, यज्ञ अधूरा, अपनों के विघ्नों ने घेरा,

अंतिम जय का वज्र बनाने, नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ ।

-पं. अटल बिहारी वाजपेयी

एकता और समानता वर्धक कविताएं / Poems promoting unity and equality

बाधाएँ आती हैं आएँ, घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,

पाँवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,

निज हाथों से हँसते-हँसते, आग लगा कर जलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा।

उजियारे में, अंधकार में, कल कछार में, बीच धार में,

घोर घृणा में, पूत प्यार में, क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में,

जीवन के शत-शत आकर्षक, अरमानों को दलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा।

कुश काँटों से सज्जित जीवन, प्रखर प्यार से वञ्चित यौवन,

नीरवता से मुखरित मधुवन, पर-हित अर्पित अपना तन-मन,

जीवन को शत-शत आहुति में, जलना होगा, गलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा ।

-पं.अटल बिहारी वाजपेयी

हास्य- रुदन में, तूफानों में, अमर असंख्यक बलिदानों में,

उद्यानों में, वीरानों में, अपमानों में, सम्मानों में,

उन्नत मस्तक, उभरा सीना, पीड़ाओं में पलना होगा !

कदम मिलाकर चलना होगा।

सम्मुख फैला अमर ध्येय पथ, प्रगति चिरन्तन कैसा इति अथ,

सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ, असफल, सफल समान मनोरथ,

सब कुछ देकर कुछ न माँगते, पावस बनकर ढलना होगा।

कदम मिलाकर चलना होगा।

 

अटल जी का जीवन परिचय / Life introduction of Atal ji

अटल जी का जीवन ही उनका परिचय है। वे भारत के लोकप्रिय व्यक्तित्वों में से एक हैं। उनके जीवन के कुछ मुख्य बिंदु ऐसे हैं, जिनसे हम सभी बहुत कुछ सीख सकते हैं।

Atal ji’s life itself is his introduction. He is one of the most popular personalities in India. There are some key points in his life from which we all can learn a lot.

पिता-पुत्र की एकसाथ शिक्षा / Father-son education together

  • जन्म से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी और कुशाग्र बुद्धि के मालिक रहे अटल जी राजनीति विज्ञान और लॉ के छात्र थे। उनके विद्यार्थी जीवन में वे अपनी मित्र मंडली और अध्यापकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे। अटल जी के जीवन परिचय से सम्भवतः सभी परिचित हैं लेकिन उनके बारे में एक बात बहुत कम लोग जानते होंगे, वह यह कि अटल जी और उनके पिता जी ने कॉलेज की पढ़ाई साथ-साथ की। दरअसल जब अटल जी कानून की पढ़ाई करने कानपुर आना चाहते थे, तब तक उनके पिता जी सेवानिवृत्त हो चुके थे। अटल जी ने कानपुर आने की इच्छा व्यक्त की तब उनके पिता जी ने भी उन्हीं के साथ कानपुर के D.A.V. कॉलेज में दाखिला ले लिया। वे पढ़ाई पूरी होने तक छात्रावास में भी एक साथ ही रहे। पूरे कॉलेज और छात्रावास में वे आकर्षण का केंद्र थे।

  • Atal ji, who was the owner of prodigious talent and sharp intellect since birth, was a student of Political Science and Law. In his student life, he was very popular among his friends and teachers. Everyone is probably familiar with Atal ji’s life introduction, but very few people would know one thing about him, Atal ji and his father studied college together. In fact, when Atal ji wanted to come to Kanpur to study law, by then his father had retired. Atal ji expressed his desire to come to Kanpur, then his father also accompanied him to Kanpur’s D.A.V. Took admission to college. They stayed together in the hostel till the completion of their studies. He was the center of attraction in the entire college and hostel.

 

आज़ादी की क्रांति का हिस्सा / Part of the freedom revolution

सन 1942 में आज़ादी की लड़ाई का माहौल बहुत भीषण रूप ले चुका था। हर तरफ आज़ादी की लहर चल रही थी, जिसका प्रभाव अटल जी पर भी था। जो भी आज़ादी के अभियान में शामिल होता, पुलिस उसे जेल में भर देती थी। अटल जी के भविष्य को देखते हुए उनके पिता जी ने उन्हें बटेश्वर भेज दिया। लेकिन भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने ज़ोर-शोर से भाग लिया। यह गुलाम भारत का वही आखिरी अभियान था जिसकी जिसकी वजह से ब्रिटिश उपनिवेशवाद का अंत हुआ, इसलिए इस आंदोलन की एक अलग ही ताकत थी जिसने बच्चे बच्चे में भी आज़ादी की चाहत तेज़ कर फि थी। अटल जी भी आज़ादी की क्रांति में भाग लेने लगे और एक दिन पुलिस ने उन्हें पकड़ कर जेल में भेज दिया। तब वे नाबालिग थे, इसलिए ज़्यादा दिन जेल में नही रहे। परन्तु उनके मन में देश प्रेम की आग और अधिक धधक चुकी थी।

In the year 1942, the atmosphere of the freedom struggle had taken a very gruesome form. The wave of freedom was going everywhere, which had an impact on Atal ji as well. Whoever was involved in the freedom movement, the police used to put in jail. Seeing the future of Atal ji, his father sent him to Bateshwar. But he actively participated in the Quit India Movement. This was the last campaign of slave India which led to the end of British colonialism, so this movement had a different power that intensified the desire for freedom even in children. Atal ji also started participating in the freedom movement and one day the police caught him and sent him to jail. He was a minor then, so he did not stay in jail for long. But the fire of patriotism in his mind was burning even more.

 

साहित्य और पत्रकारिता की दुनिया का आरम्भ / Beginning of the world of literature and journalism

सन 1942 में लखनऊ के कालीचरण कॉलेज में अटल जी ने पहली बार अपनी स्वरचित कविता “हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय” का वीर रस में पाठ किया, जिसे सुनकर उनके अध्यापक और श्रोता उनसे बहुत प्रभावित हुए। अटल जी की अद्भुत प्रतिभा और उमड़ते देशप्रेम को देखकर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी उन्हें अपने साथ 1946 में लखनऊ ले आये। जहां उनकी काबिलियत के बल-बूते उन्हें हिंदी जगत की श्रेष्ठ राष्ट्रवादी पत्रिका ‘राष्ट्रधर्म’ का पहला संपादक नियुक्त किया गया। जहां अपने प्रभावी काम से उन्होंने कई नामचीन साहित्यकारों से पहचान बना ली। कई चुनौती और विरोध झेलकर वे साहित्य जगह का बड़ा नाम बन गए। इसके बाद 1948 में भारतीय राष्ट्रवादी विचारधारा वाला समाचार पत्र ‘पाञ्चजन्य’ भी प्रकाशित हुआ। जिसके संपादक भी अटल जी ही थे। आज़ादी के बाद कांग्रेस सरकार के आदेश पर राष्ट्रधर्म का कार्यालय सील करवा दिया गया, जिसके बाद अटल जी ने काशी की साप्ताहिक पत्रिका ‘चेतना’ का संपादन शुरू कर दिया। बाद में 1950 में लखनऊ में ‘दैनिक स्वदेश’ का संपादन शुरू किया, पर कुछ समय बाद आर्थिक संकट के चलते इसका संपादन भी उन्हें बन्द करना पड़ा। सन 1954 के बाद अटल जी दिल्ली चले आये, जहां ‘वीर अर्जुन’ समाचार पत्र का संपादक का काम उन्हें मिला, जिसके बाद अटल जी की संपादकीय की चर्चा पूरे दिल्ली में होने लगी। उनकी लेखन शैली का प्रभाव इतना प्रबल था कि उनके लेखनी को राजनेता भी पढ़ना पसन्द करते थे। धीरे-धीरे उनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर तक बन गई। यहीं से उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने वाला था।

In the year 1942, at Kalicharan College, Lucknow, Atal ji wrote his own poem for the first time. Hindu body-mind, Hindu life, Hindu every vein, my introduction” recited in Veer Rasa, listening to which his teachers and listeners were greatly impressed by him. Seeing Atal ji’s amazing talent and rising patriotism, Pandit Deendayal Upadhyay ji brought him with him to Lucknow in 1946. Where on the strength of his ability, he was appointed the first editor of the Hindi world’s best nationalist magazine ‘Rashtradharma’. Where by his effective work, he made an identity with many renowned writers. Withstanding many challenges and protests, he became a big name in the literary world. After this, in 1948, the newspaper ‘Panchjanya’ with Indian nationalist ideology was also published. Whose editor was also Atal ji. After independence, on the orders of the Congress government, the office of a national religion was sealed, after which Atal ji started editing Kashi’s weekly magazine ‘Chetna’. Later in 1950, he began editing ‘Dainik Swadesh’ in Lucknow, but after some time he had to stop editing it due to a financial crisis. After 1954, Atal ji moved to Delhi, where he got the job of editor of the ‘Veer Arjun’ newspaper, after which Atal ji’s editorials started being discussed all over Delhi. The influence of his writing style was so strong that even politicians liked to read his writings. Gradually, his identity became up to the national level. From here a new chapter of his life was about to begin.

 

राजनीति का प्रारम्भ / Beginning of politics

वैसे तो अटल जी राजनीति में तभी रुचि दिखाने लगे थे, जब 1942 में उनके भाई “भारत छोड़ो आंदोलन” में सक्रिय होने की वजह से जेल गए थे। लेकिन पुख्ता रूप से वे 1951 में आर एस एस के सहयोग से बने संगठन भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। पण्डित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उन्हें अपने निजी सचिव के रूप में रख लिया। अटल जी उनके भाषणों, सभाओं और दौरों का प्रबंध खुद करते थे। अटल जी भी सभाओं को अपने अनूठे ढंग से संबोधित करते थे, जिससे वे आम जनता के बीच भी लोकप्रिय होने लगे। लोग उन्हें सुनना पसंद करते थे। इन्हीं सब कारणों से अटल जी राजनीति में सक्रिय रहने लगे। भारतीय जन संघ से जुड़ने के बाद वे पत्रकारिता से अलग हो गए। हालांकि अपने लेखन और कविताओं को लेकर वे कभी नही थमें। उन्होंने राजनीति की शुरुआत 1955 से की जिसमें उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा, पर विजयी नही हो पाए। लेकिन 1957 में उन्होंने बलरामपुर से सांसद पद के लिए चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीते। इसके बाद वे 11 बार संसद सदस्य रहे जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है।

By the way, Atal ji started showing interest in politics only when his brother went to jail in 1942 for being active in the “Quit India Movement”. But concretely, he was one of the founding members of the Bharatiya Jana Sangh, an organization formed in 1951 in collaboration with the RSS. Pandit Syama Prasad Mukherjee kept him as his personal secretary. Atal ji himself used to arrange for his speeches, meetings and tours. Atal ji also used to address the meetings in his own unique way, due to which he became popular among the general public as well. People loved listening to him. For all these reasons, Atal ji started being active in politics. After joining Bharatiya Jana Sangh, he separated from journalism. However, he never stopped with his writings and poems. He started politics from 1955 in when he contested his first election, but could not win. But in 1957 he contested for the post of MP from Balrampur and won by a huge margin. After this, he was a Member of Parliament 11 times, which is a record in itself.

1980 में भारतीय जन संघ से अलग होकर “भारतीय जनता पार्टी” की स्थापना हुई, जिसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल जी ही थे। शुरुआत के कई वर्ष इस पार्टी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। 1998 में चुनाव जीतने के 13 महीनों बाद बहुमत न मिलने के कारण 1 वोट से भाजपा की सरकार गिर गई थी, जिसका चौतरफा मज़ाक बनाया गया था। तब अटल जी ने संसद में अपने ऊर्जा पूर्ण भाषण में कहा था कि आज हम 1 वोट से हार रहे हैं और हमारा मजाक बनाया जा रहा है, पर एक ऐसा समय आने वाला है जब हमारी सरकार भारत की पूर्ण बहुमत पाने वाली सबसे सफल पार्टी बनेगी। इसके बाद 1999 में ही हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से सत्ता में आई और अटल जी ने ही प्रधानमंत्री के रूप में अपना यादगार कार्यकाल पूरा किया। सन 2005 में अटल जी ने अपने राजनैतिक करियर को पूरी तरह से विराम दे दिया। 

In 1980, the “Bharatiya Janata Party” was established after separating from the Bharatiya Jana Sangh, whose first national president was Atal ji. For many years, in the beginning, this party had to face criticism. In 1998, 13 months after winning the elections, the BJP government fell by one vote due to lack of majority, which was made an all-around joke. Then Atal ji said in his energetic speech in the parliament that today we are losing by 1 vote and we are being made fun of, but a time is coming when our government will become the most successful party to get an absolute majority in India. . After this, the BJP again came to power in the Lok Sabha elections held in 1999 and Atalji completed his memorable tenure as the Prime Minister. In 2005, Atal ji completely stopped his political career.

 

भारत के प्रधानमंत्री /The prime minister of India

भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वे 3 बार पदासीन हुए। पहली बार 1996 में 11 वीं लोकसभा में वे लखनऊ से सांसद पद पाकर भारत के प्रधान मंत्री बने। लेकिन पर्याप्त साथ और गलत परिस्थितियों के कारण उन्होंने 12 दिन बाद स्वयं त्यागपत्र दे दिया।इसके बाद 12 वीं लोकसभा में 1998 में वे फिर से प्रधानमंत्री बने। पर 13 महीने बाद 1999 में समर्थन वापसी की वजह से गठबंधन से बनी उनकी सरकार टूट गई। इतना होने के बाद भी अटल जी अपने नाम की ही तरह अटल रहे और आखिरकार 13 अक्टूबर 1999 में 13 वीं लोकसभा चुनाव में उन्होंने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में भारत के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार दो बार प्रधानमंत्री बने।

He served as the Prime Minister of India thrice. For the first time in 1996, in the 11th Lok Sabha, he became the Prime Minister of India after getting the post of MP from Lucknow. But due to insufficient support and wrong circumstances, he himself resigned after 12 days. After this, he again became the Prime Minister in 1998 in the 12th Lok Sabha. But after 13 months in 1999, his coalition government broke down due to the withdrawal of support. Despite all this, Atal ji remained adamant about his name, and finally the 13th Lok Sabha election on 13 October 1999, he assumed the office of the Prime Minister of India as the head of the new coalition government of the National Democratic Alliance for the second consecutive term. After Pandit Jawaharlal Nehru, he is the first Prime Minister to become the Prime Minister for two consecutive terms.

अटल जी राजनीति के में पांच दशकों तक लगातार सक्रिय रहे। वह लोकसभा में 9 बार और राज्य सभा में 2 बार चुने गए।

Atal ji was continuously active in politics for five decades. He was elected 9 times in the Lok Sabha and 2 times in the Rajya Sabha.

भारत के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, सांसद की विभिन्न महत्वपूर्ण स्थायी समितियों के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने आजादी के बाद भारत की घरेलू और विदेश नीति को सबल बनाने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई।

As India’s Prime Minister, External Affairs Minister, Chairman of various important Standing Committees of Parliament, and Leader of the Opposition, he played a major role in shaping India’s domestic and foreign policy after independence.

प्रधानमंत्री काल के अद्भुत कार्य / Amazing works of Prime Minister's era

  • अटल जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाया। इसके बाद भारत को विश्व के प्रमुख शक्तिशाली देशों में गिना जाने लगा।
  • Atal ji made India a nuclear power country while being the Prime Minister. After this, India started being counted among the major powerful countries of the world.
  • अटल जी के सैन्य शक्ति में प्रबलता लाने के लिए बहुत से कार्य किये, जिसे पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में विजय का भी एक कारण माना जाता है।
  • Atal ji did many things to strengthen the military power, which is also considered a reason for the victory in the Kargil war with Pakistan.
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव-गांव तक तेजी से सड़क निर्माण हुए।
  • Under the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana, roads were constructed rapidly from village to village.
  • भारत के चारों कोनों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए अटल जी के नेतृत्व में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना लाई गई। इसमें चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को सड़क मार्ग से जोड़ा गया।
  • The Golden Quadrilateral scheme was brought under the leadership of Atal ji to connect the four corners of India by road. In this, the four metropolitan cities of Delhi, Mumbai, Kolkata, and Chennai were connected by road.
  • पाकिस्तान के साथ संबंधो को सुधारने के लिए अटल जी ने बहुत प्रयास किये। उन्होंने सदा-ए-सरहद नाम से दिल्ली लाहौर बस सेवा शुरू करवाई। पर कारगिल युद्ध की वजह से सारे प्रयास विफल रहे।
  • Atal ji tried a lot to improve relations with Pakistan. He started the Delhi-Lahore bus service under the name Sada-e-Sarhad. But all efforts failed due to the Kargil war.
  • 100 वर्ष पुराने कावेरी जल विवाद को सुलझाने का श्रेय अटल जी को ही जाता है।
  • The credit goes to Atal ji for solving the 100 years old the Cavery water dispute.
  • अटल जी ने अपने कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति, आर्थिक सलाहकार समिति, व्यापार व उद्योग समिति का निर्माण किया।
  • During his tenure, Atal ji created National Security Advisory Committee, Economic Advisory Committee, and Trade, and Industry Committee.
  • विद्युतीकरण कार्य को तेज करने के लिए उन्होंने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का गठन किया।
  • To speed up the electrification work, he formed the Central Electricity Regulatory Commission.
  • अटल जी ने राष्ट्रीय राजमार्गों और उड्डयन विभाग में कई विकास किये। 
  • Atal ji made many developments in the National Highways and Aviation Department.
  • भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के संवर्धन के लिए उन्होंने ग्रामीण रोजगार सृजन योजना की शुरुआत की, वहीं उड़ीसा के अति निर्धन लोगों के लिए सात सूत्रीय निर्धनता उन्मूलन कार्यक्रम शुरू किया।
  • For the promotion of India’s rural areas, he started the Rural Employment Generation Scheme, while he started a seven-point poverty alleviation program for the very poor people of Odisha.
  • परिवर्तन के दौर को ध्यान में रखकर अटल जी ने सॉफ्टवेयर डवलपमेंट के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी कार्यदल स्थापित किया।
  • Keeping in mind the era of change, Atal ji established the Information and Technology Task Force for software development.

अटल जी का व्यक्तित्व / Atal ji's personality

अटल जी का व्यक्तित्व सर्वप्रिय था। अपने जीवन में निर्मल स्वभाव के कारण उन्हें हर क्षेत्र के लोग पसंद  करते थे। वे भारतीय लोकतंत्र के एक ऐसे नेता के रूप में उभरे जिन्होंने विश्व के प्रति उदारवादी सोच और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता को महत्व दिया। वे महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक समानता के समर्थक थे। पण्डित जी का व्यक्तित्व राष्ट्रप्रेम को समर्पित था। वे भारत को सभी राष्ट्रों के बीच एक दूरदर्शी, विकसित, मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते थे। वे जनता की बातों को ध्यान से सुनते थे और उनकी आकाँक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करते थे। उनके कार्य राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को दिखाते हैं।

Atal ji’s personality was everyone’s favorite. Because of his pure nature in life, he was liked by people from all walks of life. He emerged as a leader of Indian democracy who gave importance to liberal thinking towards the world and commitment to democratic ideals. He was a supporter of women’s empowerment and social equality. Pandit ji’s personality was devoted to patriotism. He wanted to see India moving forward as a visionary, developed, strong, and prosperous nation among all nations. He used to listen carefully to the public and tried to fulfill their aspirations. His actions show his dedication to the nation.

निजी जीवन में उन्हें किताबें पढ़ना, लिखना, भोजन पकाना और संगीत सुनना बहुत पसंद था। भोजन में उन्हें खिचड़ी बहुत पसंद थी। अपने पूरे जीवन में उन्होंने कई कवितायेँ भी लिखी जिसे समीक्षकों द्वारा सराहा गया। सादा जीवन जीने की चाह रखने वाले अटल जी संसद के अपने पहले भाषण में भारतीय वेशभूषा धोती, कुर्ता और कोटी पहनकर ही संसद भवन गये थे। हिंदी भाषा के प्रति उनके प्रेम से कोई अनजान नही है। अपना पहला भाषण उन्होंने शुद्ध हिंदी में ही दिया। शुरुआत में उनका बहुत विरोध किया गया पर अपनी अटल ज़िद के आगे किसी की न चली। और फिर वो समय भी आया जब उनके हिंदी भाषण को बिना शोर गुल के शांति के साथ विरोधी दल भी सुनने लगा। 

In his personal life, he loved reading books, writing, cooking, and listening to music. He loved khichdi in food. Throughout his life, he also wrote many poems which were appreciated by critics. Atal ji, who wanted to live a simple life, went to the Parliament House in his first speech in the Parliament wearing the Indian costume Dhoti, Kurta, and Koti. No one is unaware of his love for the Hindi language. He gave his first speech in pure Hindi only. In the beginning, he was opposed a lot, but no one could stand before his unwavering stubbornness. And then the time also came when the opposition party also started listening to his Hindi speech peacefully without making any noise.

अटल जी की सम्मान श्रृंखला / Atal ji's honor series

अपने नाम की तरह अटलजी एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, कवि, साहित्यकार, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे। वे सबसे लंबे समय तक सांसद रहने वाले इकलौते व्यक्ति हैं। स्वाभाविक है कि ऐसे महान व्यक्ति की सम्मान श्रृंखला भी बड़ी होगी। यहां उनके कुछ प्रमुख पुरुस्कारों की उपलब्धता इस प्रकार है।

Like his name, Atalji was a distinguished national leader, keen politician, selfless social worker, forceful orator, poet, litterateur, journalist, and multifaceted personality. He is the only person to have been a Member of Parliament for the longest time. It is natural that the honor chain of such a great person would also be huge. Here is the availability of some of his major awards.

  • अटल जी को साल 2015 में उनके देशसेवा से भरे निस्वार्थ जीवन के सम्मान में और राजनैतिक जीवन के पचास वर्ष पूर्ण होने पर भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया। स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उनके निवास पर ही उन्हें सम्मानित किया गया।
  • In the year 2015, Atal ji was given India’s highest civilian honor Bharat Ratna in honor of his selfless life full of country service and completion of fifty years of political life. Due to poor health, he was honored at his residence itself.
  • इसके पूर्व भारत के प्रति उनके निस्वार्थ समर्पण और देश और समाज की सेवा करने के लिए 1992 में भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया।
  • prior to 1992, India’s second highest civilian honor Padma Vibhushan was given to him for his selfless dedication to India and service to the country and society.
  • उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान ने अटल जी को वर्ष 1992 में “हिंदी गौरव” से सम्मानित किया। इसमें पुरुस्कार की राशि को उन्होंने तुरंत संस्थान की उन्नति के लिए भेंट कर दिया।
  • Uttar Pradesh Hindi Sansthan honored Atal ji with “Hindi Gaurav” in the year 1992. In this, he immediately presented the prize money for the progress of the institute.
  • 1993 में कानपुर विश्वविद्यालय ने उन्हें डी लिट् की उपाधि से सम्मानित किया।
  • In 1993, Kanpur University awarded him the degree of D.Litt.
  • 1994 में उन्हें भारत का ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ चुना गया। 
  • In 1994, he was voted the ‘Best Parliamentarian’ of India.
  • 1994 में ही उन्हें लोकमान्य तिलक पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
  • He was awarded the Lokmanya Tilak Award in 1994.
  • 1994 में उन्हें भारत रत्न पण्डित गोविंद वल्लभ पंत पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
  • In 1994, he was awarded the Bharat Ratna Pandit Govind Vallabh Pant Award.
  • 2015 में मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने उन्हें डी लिट् की उपाधि से सम्मानित किया गया।
  • In 2015, Madhya Pradesh Bhoj Open University awarded him the degree of D.Litt.
  • बांग्लादेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला “फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश लिबरेशन वार अवार्ड” से अटल जी को साल 2015 में सम्मानित किया गया।
  • Atal ji was honored in the year 2015 with the “Friends of Bangladesh Liberation War Award” given by the Government of Bangladesh.
  • वे पहले ऐसे विदेश रहे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर हिंदी संस्कृति को विश्व में पहचान दिलाई।
  • He was the first foreigner who gave a speech in Hindi at the United Nations and introduced Hindi culture to the world.

भारत भूमि के लिए सम्पूर्ण जीवन जीने वाले महा पुरुष भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारत को अपने शब्दों की दुनिया में इस तरह से व्यक्त किया है कि पाठक अपनी देशप्रेम की भावनाओ को उमड़ने से नही रोक पाता। वे भारत को एक जीता-जागता राष्ट्रपुरुष कहते हैं। 

Bharat Ratna Pandit Atal Bihari Vajpayee, the great man who lived his entire life for the land of India, has expressed India in the world of his words in such a way that the reader cannot stop his feelings of patriotism from rising. He calls India a living nation.

अटल जी जैसे व्यक्तित्व सदियों में एक बार ही होते हैं, जो अपने जीवन को प्राथमिकता न देकर देश सेवा के लिए सर्वस्व समर्पित कर देते हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए वे सदैव प्रेरणा पुरुष रहेंगे। 

उनका लिखा लेख “जीता जागता राष्ट्रपुरुष” उनके राष्ट्रप्रेम का जीता जागता उदाहरण है।

Personalities like Atal ji happen only once in a century, who do not give priority to their lives and dedicate everything to the service of the country. He will always be an inspiration for generations to come.

His article “Jita Jagata Rashtrapurush” is a living example of his patriotism.

“भारत ज़मीन का टुकड़ा नहीं, जीता-जागता राष्ट्रपुरुष है। हिमालय इसका मस्तक है, गौरी शंकर शिखा है। कश्मीर किरीट है, पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे हैं। विन्ध्याचल कटि है, नर्मदा करधनी है। पूर्वी और पश्चिमी घाट, दो विशाल जंघाएँ हैं। कन्याकुमारी इसके चरण हैं, सागर इसके पग पखारता है। पावस के काले-काले मेघ इसके कुंतल केश हैं। चाँद और सूरज इसकी आरती उतारते हैं। यह वन्दन की भूमि है, अभिनन्दन की भूमि है। यह तर्पण की भूमि है, यह अर्पण की भूमि है। इसका कंकर-कंकर शंकर है, इसका बिंदु-बिंदु गंगाजल है। हम जिएँगे तो इसके लिए, मरेंगे तो इसके लिए।”

-पं. अटल बिहारी वाजपेयी

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 48+ years.

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

Makar Sankranti 2023 blog

makar sankranti til gud ka mehetav puja vidhi astro arun ji

k‍yon khaaya jaata hai makar sankranti mein til-gud aur k‍ya hai makar sankranti mein daan ka mahat‍va !

k‍yon khaaya jaata hai makar sankranti mein til-gud aur k‍ya hai makar sankranti mein daan ka mahat‍va !

मकर संक्रांति 2023 / Makar Sankranti 2023

मकर संक्रांति 2023 / Makar Sankranti 2023

भारतीय हिंदू धार्मिक परम्परा में मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है, क्योंकि, धर्म ग्रंथों के मुताबिक, इस दिन सूर्य देव धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण में आते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। पंचांग के मुताबिक, साल 2023 में मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन रविवार को मनाई जाएगी। 

Makar Sankranti has special significance in the Indian Hindu religious tradition, because, according to religious texts, on this day the Sun God leaves Sagittarius and enters Capricorn, and enters Uttarayan. It is considered a symbol of positive energy. According to the Panchang, in the year 2023, Makar Sankranti will be celebrated on Sunday, January 15. 

भारतीय हिंदू धार्मिक परम्परा में मकर संक्रांति का विशेष महत्व होता है, क्योंकि, धर्म ग्रंथों के मुताबिक, इस दिन सूर्य देव धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण में आते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। पंचांग के मुताबिक, साल 2023 में मकर संक्रांति 15 जनवरी दिन रविवार को मनाई जाएगी। 

Makar Sankranti has special significance in the Indian Hindu religious tradition, because, according to religious texts, on this day the Sun God leaves Sagittarius and enters Capricorn, and enters Uttarayan. It is considered a symbol of positive energy. According to the Panchang, in the year 2023, Makar Sankranti will be celebrated on Sunday, January 15. 

Makar Sankranti 2023 Muhurt

Makar Sankranti 2023 Muhurt

Makar Sankranti 2023 Date: January 15, 2022 (Sunday)
Punya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 12:30:00
Duration: 5 hours 14 minutes
Mahapunya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 09: Till 15:13
Duration: 2 hours 0 minutes
Sankranti moment: January 14 at 20:21:45 z

मकर संक्रांति 2023 तिथि : 15 जनवरी, 2022 (रविवार)
पुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 12:30:00 तक अवधि : 5 घंटे 14 मिनट महापुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 09:15:13 तक
अवधि : 2 घंटे 0 मिनट
संक्रांति पल : 14 जनवरी को 20:21:45

Makar Sankranti 2023 Date: January 15, 2022 (Sunday)
Punya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 12:30:00
Duration: 5 hours 14 minutes
Mahapunya Kaal Muhurta: 07:15:13 to 09: Till 15:13
Duration: 2 hours 0 minutes
Sankranti moment: January
14 at 20:21:45 z

मकर संक्रांति 2023 तिथि : 15 जनवरी, 2022 (रविवार)
पुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 12:30:00 तक अवधि : 5 घंटे 14 मिनट महापुण्य काल मुहूर्त : 07:15:13 से 09:15:13 तक
अवधि : 2 घंटे 0 मिनट
संक्रांति पल : 14 जनवरी को 20:21:45

संक्रांति से जुड़ी पौराणिक कथा /Mythology related to Sankranti

पौराणिक कथा के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक पर असुरों का संहार कर उनके सिरों को काटकर मंदरा पर्वत पर फेंका था। लिहाजा भगवान की जीत को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाने लगा। मकर संक्रांति के दिन से ही ऋतु परिवर्तन होने लगता है। इस दिन से शरद ऋतु का प्रभाव कम होने लगता है और बसंत का आगमन हो जाता है। इसके बाद दिन लंबे और रात छोटी होने लगती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव अपने पुत्र शनिदेव के घर जाते हैं। पिता माना जाता है इससे पुत्र के बीच प्रेम बढ़ता है। ऐसे में भगवान सूर्य और शनि की अराधना शुभ फलदायी होती है। मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन इनमें से किसी एक मंत्र के जाप से भक्तों में तेज और ओज की वृद्धि होती है। उन पर भगवान सूर्य की कृपा होती है और सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 


  • ॐ सूर्याय नम:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
MAKKAR-SANKRANTI-2023-KITE-ASTRO-ARUN-PANDIT-BEST-ASTROLOGER-IN-INDIA

According to the legend, on the day of Makar Sankranti, Lord Vishnu killed the demons on the earth and cut off their heads. was thrown on the mountain. Hence the victory of God was celebrated as Makar Sankranti. From the day of Makar Sankranti, the season changes. From this day the effect of autumn starts reducing and spring arrives. After this, the days start getting longer and the nights shorter. According to religious beliefs, on the day of Makar Sankranti, Suryadev goes to the house of his son Shanidev. It is believed that the love between them increases. In such a situation, worshiping Lord Surya and Shani is auspicious and fruitful. It is believed that by chanting one of these mantras on the day of Makar Sankranti, the devotees get increased energy and vigor. They are blessed by the Sun God and get the blessings of the Sun God. 

  • Om Surya Namah:
  • Om Hree Hree Suryaye Namah
  • Om Oh Sun, Sahastransho Tejo Rashe Jagatpate, Compassionate Devotee, Grihanarghay Diwakar:

Makar Sankranti Puja Method / मकर संक्रांति पूजा विधि

मकर संक्रांति के दिन प्रातः काल शुभ मुहूर्त में स्नान आदि कर लें। यदि स्नान करने वाले पानी में काला तिल, थोड़ा सा गुड़ और गंगाजल मिला लें तो उत्तम होगा। स्नान के बाद साफ-सुथरा वस्त्र धारण कर तांबे के लोटे में जल लें। इसमें काला तिल, गुड़, लाल चंदन, लाल पुष्प, अक्षत् आदि मिला कर सूर्य को अर्पित करते हुए अर्घ्य दें और अर्घ्य देते समय सूर्य मंत्र का जाप करें। 

 On the day of Makar Sankranti, take a bath, etc. at the auspicious time in the morning. It would be better if black sesame, a little jaggery, and Ganga water are mixed in the bathing water. After bathing, put on clean clothes and burn in a copper vessel. Mixing black sesame, jaggery, red sandalwood, red flower, Akshat, etc. in it, offer Arghya to the Sun and chant Surya Mantra while offering Arghya. 

MAKKAR-SANKRANTI-POOJA VIDHI-2023-ASTRO-ARUN-PANDIT-BEST-ASTROLOGER-IN-INDIA

मकर संक्राति का महत्‍व/ Importance of Makar Sankranti

वैज्ञानिक आधार पर पहले सूर्य पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध पर सीधी किरणें डालता है। जिसके कारण उत्तरी गोलार्ध में रात्रि बड़ी और दिन छोटा होता है। इसके कारण सर्द का मौसम भी रहता है। सूर्य पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध की ओर बढ़ना शुरू होता है। जिसके कारण ऋतु भी परिवर्तित होता है और यह कृषकों की फसलों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है।

भारतवर्ष में उपज का मौसम और मकर संक्रांति का पर्व बहुत उल्‍लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। जैसा कि हम भली भाँति जानते हैं कि भारतीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा किसानों का है। इसलिए, देश के अन्य हिस्सों संक्रांति अलग-अलग तरीके से मनाई जाती हैं- 

Scientifically, first, the sun casts direct rays on the southern hemisphere of the earth. Because of this, the night is longer and the day is shorter in the northern hemisphere. Due to this, the winter season also lasts. The Sun begins to move towards the northern hemisphere of the Earth. Due to this the season also changes and it is very beneficial for the crops of the farmers.

In India, the harvest season and the festival of Makar Sankranti is celebrated with great gaiety and enthusiasm. As we are well aware that a major part of the Indian population consists of farmers. Therefore, Sankranti is celebrated differently in other parts of the country – 

 

MAKKAR-SANKRANTI-2023-LOHRI-ASTRO-ARUN-PANDIT-BEST-ASTROLOGER-IN-INDIA

थाई पोंगल/पोंगल 

तमिलनाडु में मनाया जाने वाला थाई पोंगल, भगवान इंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए चार दिनों के उत्सव के रुप में मनाया जाता है। यह दिन भगवान इंद्र को भरपूर बारिश के लिए आभार मानने का एक माध्यम है। इसलिए उपजाऊ भूमि और अच्छी उपज की कामना स्वरुप यह मनाई जाती हैं।

थाई पोंगल के दूसरे दिन, ताजा पका हुआ चावल दूध में उबाला जाता है और इसे भगवान सूर्य को प्रसाद स्वरुप अर्पित किया जाता है। तीसरे दिन, मट्टू पोंगल ‘बसवा’- भगवान शिव के बैल को घंटियों, फूलों की माला, और पेंट के साथ सजाकर पूजन किया जाता है। पोंगल के चौथे दिन, कन्नुम पोंगल मनाया जाता है जिसमें घर की सभी महिलाएँ एक साथ विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान करती हैं।

Thai Pongal / Pongal 

Thai Pongal, celebrated in Tamil Nadu, is a four-day festival to pay homage to Lord Indra. The day is a means of thanking Lord Indra for the bountiful rains. That’s why it is celebrated as a wish for fertile land and good yield.

वैशाखी 

मकर संक्रांति को “बैसाखी” पर्व भी कहा जाता है, पंजाब में यह बहुत उल्लास के साथ मनाया जाने वाला एक फसल त्यौहार है। यह बसंत ऋतु के अनुरूप पंजाबी नववर्ष को भी चिह्नित करता है। इसी दिन, दसवें  सिख गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। सिख इस त्योहार को सामूहिक जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं।

Baisakhi 

Makar Sankranti also called the “Baisakhi” festival is a harvest festival celebrated with great enthusiasm in Punjab. It also marks the Punjabi New Year corresponding to the spring season. On this day, the tenth Sikh Guru Gobind Singh founded the Khalsa Panth. Sikhs celebrate this festival as a collective birthday.

उत्तरायण 

गुजरात राज्य में मकर संक्रांति को उत्तरायण नाम से जाना जाता हैं। इस दिन पतंग उड़ाने, गुड़ और मूंगफली की चिक्की का दावत के रूप में लुफ्त उठाया जाता है। विशेष मसालों के साथ भुनी हुई सब्जी उत्तरायण के अवसर का मुख्य व्यंजन है।

Uttarayan 

Makar Sankranti is known as Uttarayan in the state of kite flying, jaggery, and peanut chikki are enjoyed as a feast on this day. Vegetables roasted with special spices are the main dish of the occasion of Uttarayan.

भोगली या माघ बिहू 

भोगली या माघ बिहू असम का एक सप्ताह लंबा फसल त्यौहार है। यह पर्व माह के 29 वें दिन से शुरू होता है, जो 13 जनवरी को पड़ता है और लगभग एक सप्ताह तक चलता है। इस त्यौहार पर लोग हरे बांस और घास के साथ बनी विशेष संरचना “मेजी” (एक प्रकार की अलाव) का निर्माण करते हैं और जलाते हैं।

Bhogali or Magh Bihu 

Bhogali or Magh Bihu is a week-long harvest festival of Assam. The festival begins on the 29th day of the month, which falls on January 13, and lasts for about a week. At this festival, people build and light a special structure called “meji” (a kind of bonfire) made of green bamboo and grass.

मकर संक्रांति पर तिल का दान करना क्‍यों है श्रेष्ठ? / Why is it best to donate sesame to Makar Sankranti?

मकर संक्रांति के दिन तिल दान की परंपरा है और लोग तिल से बने खाद्य पदार्थ का भी सेवन करते हैं। इसके धार्मिक के साथ ही वैज्ञानिक कारण भी हैं। 

There is a tradition of donating sesame seeds on the day of Makar Sankranti and people also eat food made from sesame seeds. There are religious as well as scientific reasons for this.

तिल दान का धार्मिक महत्व-

  • मकर संक्रांति के दिन तिल दान से सौ गुना फल की प्राप्ति होती है।
  • तिल दान या तिल से बनी सामग्री ग्रहण करने से कष्टदायक ग्रहों से छुटकारा मिलता है।
  • मान्यता है कि माघ मास में प्रतिदिन तिल से भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
  • मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं। सूर्य पुत्र होने के बावजूद उनका सूर्य से शत्रुवत संबंध होता है। ऐसे में शनि के भाव में सूर्य की उपस्थिति से कष्ट न हो, इसलिए मकर संक्रांति के दिन तिल का दान और सेवन किया जाता है।

The religious importance of sesame donation –

  • On the day of Makar Sankranti, sesame donation gives a hundred times the fruit.
MAKKAR-SANKRANTI-TIL-GUD-2023-ASTRO-ARUN-PANDIT-BEST-ASTROLOGER-IN-INDIA
  • By donating sesame seeds or taking things made of sesame seeds, one gets relief from malefic planets.
  • It is believed that by worshiping Lord Vishnu with mole every day in the month of Magh, all the troubles of a person go away.
  • Saturn is the lord of Capricorn. Despite being Surya’s son, he has a hostile relationship with Surya. In such a situation, the presence of the Sun in the house of Saturn does not cause any problem, therefore sesame seeds are donated and consumed on the day of Makar Sankranti.

 

मकर संक्रांति के दिन तिल दान की परंपरा है और लोग तिल से बने खाद्य पदार्थ का भी सेवन करते हैं। इसके धार्मिक के साथ ही वैज्ञानिक कारण भी हैं। 

There is a tradition of donating sesame seeds on the day of Makar Sankranti and people also eat food made from sesame seeds. There are religious as well as scientific reasons for this.

जानिए तिल में क्या है गुण

  • मकर संक्राति पर तिल और गुड़ से बनी मिठाई खाई जाती है। तिल और गुड़ गर्म होते हैं। इसके सेवन से शरीर गर्म रहता है।
  • तिल तेल से शरीर को भरपूर नमी भी मिलती है।
  • तिल में कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन, मैग्नीज, कैल्शियम, फास्फोरस, जिंक, विटामिन बी 1 और फाइबर आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
  • तिल के सेवन से शरीर को भरपूर कैलोरी हासिल होती है।
  • तिल एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो शरीर में मौजूद कीटाणुओं का नाश करता है।

Know what are the qualities of sesame

  • Sweets made of sesame and jaggery are eaten on Makar Sankranti. Sesame and jaggery are hot. By consuming it, the body remains warm.
  • Sesame oil also provides a lot of moisture to the body.
  • Copper, magnesium, iron, manganese, calcium, phosphorus, zinc, vitamin B1 and fiber, etc. are found in abundance in sesame.
  • The body gets plenty of calories by consuming sesame seeds.
  • Sesame is an antioxidant, which destroys the germs present in the body.

जानिये मकर संक्राति 2023 में राशि अनुसार क्‍या दान करें- /Know what to donate on Makar Sankranti 2023 according to zodiac sign -

मकर संक्रांति का दिन सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस दिन दान पुण्य करने का विशेष महत्व होता है, आइए जानते हैं इस विशेष दिन  पर क्या दान करना चाहिए- 

The day of Makar Sankranti is celebrated on the occasion of the Sun entering Capricorn from Sagittarius. There is special importance in doing charity on this day, let us know what should be donated on this special day – On the 

  • मकर संक्रांति के दिन गरीबों को तिल पर बनी चीजें दान करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शनि देव ने अपने पिता सूर्य की पूजा करने के लिए काले तिल का प्रयोग किया था। जिससे खुश होकर सूर्यदेव ने शनि को वरदान दिया था कि मकर संक्रांति के दिन जो भी तिल का दान करेगा, उसके सारे दु:ख दर्द दूर हो जाएंगे। इसके साथ ही तिल का दान करने से शनि दोष भी दूर हो जाता है। कुंभ, मकर राशि के जातक काले तिल का दान जरूर करें।
  • day of Makar Sankranti, things made of sesame seeds should be donated to the poor. It is believed that Shani Dev used black sesame seeds to worship his father Surya. Pleased with this, Suryadev had given a boon to Shani that whoever donates sesame on the day of Makar Sankranti, all his sorrows and pains will go away. Along with this, by donating sesame, Shani dosha also goes away. The people of Aquarius and Capricorn must donate black sesame seeds.
MAKKAR-SANKRANTI-DAAN-2023-ASTRO-ARUN-PANDIT-BEST-ASTROLOGER-IN-INDIA
  • मकर संक्रांति के दिन जरूरतमंदों को कंबल का दान करना चाहिए। इससे व्यक्ति के जीवन में राहु के अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं। मेष, तुला, सिंह और मिथुन राशि के जातक इस साल राहु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए कंबल दान करें।
  • On the day of Makar Sankranti, blankets should be donated to the needy. This removes the inauspicious effects of Rahu in a person’s life. People of Aries, Libra, Leo, and Gemini should donate blankets to remove the inauspicious effects of Rahu this year.
  • मकर संक्रांति के इस पावन दिन पर पर चावल और उड़द की काली दाल से बनी खिचड़ी का दान करना भी बहुत लाभदायक माना जाता है। इस दान को करने से शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं और आपको अक्षय फल की प्राप्ति होती है। वृश्चिक, धनु और मीन राशि के जातक चावल और फल का दान करें।
  • On this auspicious day of Makar Sankranti, donating khichdi made of rice and black lentils of urad is also considered very beneficial. Shani Dev is very happy by doing this donation and you get renewable fruit. People of Scorpio, Sagittarius and Pisces should donate rice and fruits.
  • मकर संक्रांति के दिन किसी गरीब या जरूरत मंद को एक जोड़ी वस्त्र दान करने से बहुत लाभ मिलता है। हालांकि, आपको ध्यान रखना होगा कि वस्त्र इस्तेमाल किए हुए, फटे हुए या पुराने नहीं होना चाहिए। वृषभ और कन्या राशि के जातक  जरूरतमंद व्यक्ति को वस्त्र दान कर सकते हैं।
  • Donating a pair of clothes to a poor or needy person on the day of Makar Sankranti is very beneficial. However, you have to keep in mind that the clothes should not be used, torn or old. The people of Taurus and Virgo can donate clothes to needy people.
  • मकर संक्रांति के दिन घी का दान करने से आपको बहुत पुण्य मिलता है। इस दिन शुद्ध घी का दान करने से आपको कॅरियर के साथ सभी प्रकार की भौतिक सुविधाएं प्राप्‍त होती हैं। इसके अलावा आपके लिए मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं। कर्क राशि के जातक दूध या घी जरूर दान करें।
  • You get a lot of virtue by donating ghee on the day of Makar Sankranti. By donating pure ghee on this day, you get all kinds of physical facilities along with your career. Apart from this, the doors of salvation open for you. Cancerians must donate milk or ghee.

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 49+ years.

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

Know how December born People are | Personalities -Astro Arun Pandit

Dec-1-to-30-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

Know How are December Born People | जानिए कैसे होते हैं दिसम्बर में जन्मे लोग | Facts | Personalities - 2022

What Your Birth Date Has to Say About You according to Astrology - December 1 to 31st 2022-

01 DEC 2022

Dec-1-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

02 DEC 2022

Dec-2-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

03 DEC 2022

Dec-3-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

04 DEC 2022

Dec-4-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

05 DEC 2022

Dec-5-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

06 DEC 2022

Dec-6-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

07 DEC 2022

Dec-7-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

08 DEC 2022

Dec-8-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

09 DEC 2022

Dec-9-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

10 DEC 2022

Dec-10-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

11 DEC 2022

Dec-11-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

12 DEC 2022

Dec-12-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

13 DEC 2022

Dec-13-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope (2)

14 DEC 2022

Dec-14-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope (1)

15 DEC 2022

Dec-15-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

16 DEC 2022

Dec-16-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

17 DEC 2022

Dec-17-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

18 DEC 2022

Dec-18-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

19 DEC 2022

Dec-19-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

20 DEC 2022

Dec-20-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

21 DEC 2022

Dec-21-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

22 DEC 2022

Dec-22-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

23 DEC 2022

Dec-23-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

24 DEC 2022

Dec-24-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

25 DEC 2022

Dec-25-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

26 DEC 2022

Dec-26-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

27 DEC 2022

Dec-27-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

28 DEC 2022

Dec-28-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

29 DEC 2022

Dec-29-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

30 DEC 2022

Dec-30-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

31st DEC 2022

Dec-31-2022-born-zodiac-sign-people-born-in-December-Celebrities-in-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope

WATCH DOB COMPLETE VIDEO -

Read our Latest Blogs -

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

Monthly Horoscope Prediction December 2022-Astro Arun Pandit

December 2022 Monthly Horoscope Prediction | Rashifal | राशिफल | Astro Arun Pandit

इन राशियों के लिये बदलाव लेकर आया है ...... साल का आखिरी महीना

Mesh, Vrushabh, Mithun, Kark | मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क राशि | Aries, Taurus, Gemini, Cancer December (दिसम्बर) 2022 Monthly Horoscope Prediction

Mesh, Vrushabh,Mithun & Kark | Kya Hai In 4 Rashiyon Ka Rashifal | December 2022 Horoscope Prediction

आज के इस वीडियो में आपको मिलेगा एस्‍ट्रो अरूण पंडित जी द्वारा दिसम्‍बर 2022 का राशि के अनुसार भविष्‍यफल। कुछ राशियों के लिए यह महीना सौगातें लाने वाला है, तो कुछ राशियों को सर्तक रहने की आवश्‍यकता है। आपकी डिमांड पर इस माह स्टूडेंट्स के लिये विशेष राशिफल भी इस वीडियो में दिये गये हैं।

आज के इस वीडियो में जानिये मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि का मासिक राशिफल। दिसम्‍बर राशिफल के साथ आपके ग्रहों के अनुसार आपके लिए बेस्‍ट समाधान भी वीडियो में दिये गयें हैं, जिनका पालन करने से निश्चित ही आप अपना ये माह बेहतर कर सकते हैं|

In today’s video, Astro Arun pandit will tell you about your future prediction for the last month of the year, December 2022 according to your zodiac signs. Know about your general life, love life, career, and education job status in December. Later in this video, he tells about every thing that you should care about. After that, you will know about the remedies that you can do to make your December easy & happy. 

Mesh (मेष) | राशि / Aries December (दिसम्बर) Horoscope Prediction​ | केतु (Ketu) करेगा प्रेम संबंधों को खराब / Ketu will spoil love relationships

मेष राशि (Aries) –

मेष राशि- कार्यक्षेत्र में बहुत उतार-चढ़ाव हाेने वाला है। काम में व्‍यस्‍तता आपके लिये बेहतर है। नवम भाव में शुक्र का हाेना प्रमोशन, तबादला और आर्थिक पक्ष में शुभ फल देगा। सप्‍तम भाव में केतु का गोचर प्रेम रिश्‍ताें में अलगाव पैदा कर सकता है। दांम्‍पत्‍य जीवन या प्रेम में शांत रहें क्‍योंकि केतू आपके रिश्‍तों को खराब कर सकता है। पेट संबंधी परेशानी हो सकती है। विद्यार्थियों के लिये यह माह शुभ फल दे सकता वाला है। पारिवारक यात्रा संभव है।
मेष राशि के लिये उपाय- हनुमान चालिसा पढ़े और मंगलवार के दिन लाल चीज़ो का दान करें।

There are going to be many ups and downs in the workplace. Busy at work is better for you. The presence of Venus in the ninth house will give auspicious results in promotion, transfer and financial aspect. The transit of Ketu in the seventh house can create separation in love relationships. Be calm in married life or love as Ketu can spoil your relationship. There can be stomach related problems. This month can give auspicious results for the students. Family travel is possible.
Remedy for Aries- Read Hanuman Chalisa and donate red things on Tuesdays.

Mithun (मिथुन) राशि / Gemini Zodiac/ Rashi December (दिसम्बर) Horoscope Prediction - प्रमोशन और विदेश यात्रा के हैं योग (Chances of promotion & foreign travel)

मिथुन राशि (Gemini) –

दिसम्बर महीना मिथुन राशि आपके लिये बहुत सकारात्‍मक होने वाला है। बृहस्‍पति का दशम भाव में गोचर आपके लिये पदोन्‍नती, विदेश यात्रा और नये अवसर लेकर आया है। आर्थिक पक्ष सामान्‍य रहने वाला है। प्रेम संबंधों में इस माह खटास आ सकती है। अपनी वाणी पर नियत्रंण रखें। मौसम से स्‍वास्‍थ्‍य में परेशानी हो सकती है। इस माह पारिवारिक समय बिताये। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। स्‍टूडेंट की लाइफ में इस माह टेंशन बढ़ सकती है।
मिथुन राशि के उपाय- पांच मुखी रूद्राक्ष धारण करें। निद्रा योग और भ्रामरी योग करें।

December month is going to be very positive for you. Jupiter’s transit in the tenth house has brought you promotion, foreign travel and new opportunities. The economic side is going to be normal. Love relations may get sour this month. Control your speech. Weather can cause health problems. Spend family time this month. Will get the support of parents. Tension may increase in the life of the student this month.
Remedies for Gemini – Wear five faced Rudraksh. Do Nidra Yoga and Bhramari Yoga.

Vrushabh (वृषभ) | Taurus - राशि/Rashi, December (दिसम्बर) Horoscope Prediction​ | बुध और शुक्र ग्रह करेंगें प्रभावित (Mercury & Venus will affect)

वृषभ राशि (Taurus) –

वृषभ राशि के जातकों इस माह आपके कार्यक्षेत्र में बहुत से बदलाव होंगें। सूर्य का प्रभाव आपको ज्‍यादा एक्टिव बनायेगा। वृषभ राशि में बुध और शुक्र के प्रभाव से अचानक खर्चों में वृद्धि होगी जिससे आर्थिक पक्ष गड़बड़ हो सकती है। शादी और प्रेम के मामलों में यह माह बहुत शुभ है क्‍योंकि शुक्र ग्रह इस माह आपको बहुत शुभ फल देने वाला है। स्‍वास्‍थ्‍य सामान्‍य रहने वाला है। घर के बड़ों के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। स्‍टुडेंट के लिये यह माह फोकस कम कर सकता है।
वृषभ राशि के उपाय- चन्‍द्र साधना करें और चन्‍द्र मंत्र का जाप करें।

The natives of Taurus, there will be many changes in your workplace this month. The influence of the Sun will make you more active. Due to the effect of Mercury and Venus in Taurus, there will be a sudden increase in expenses, due to which the economic side may go wrong. This month is very auspicious in matters of marriage and love because the planet Venus is going to give you very auspicious results this month. Health is going to be normal. Take care of the health of the elders of the house. This month can reduce the focus for the students. 

Remedies for Taurus – Do moon meditation and chant moon mantra. 

Kark (कर्क) | Cancer - राशि / Rashi December (दिसम्बर) Horoscope Prediction - मिल सकता है धोखा, हो जाये सावधान (You can get cheated, be careful)

कर्क राशि-

कर्क राशि के जातकों सूर्य, बुध और शुक्र का प्रभाव इस माह आपको शुभ फल देने वाला है। कार्यक्षेत्र में साथियों का सहयोग मिलेगा। निवेश के मामलों में धोखा या हानि हो सकता है अत: सतर्क रहें। प्रेम संबंधों के लिये यह माह बहुत खुशनुमा रहने वाला है। कर्क राशि के जातकों जोड़ो में दर्द या चोट लग सकती है। माता जी की स्‍वास्‍थ्‍य संबधी परेशानी हो सकती है जैसे-जोड़ो में दर्द, कमर दर्द आदि।
कर्क राशि के उपाय- छ: मुखी रूद्राक्ष धारण करें।

Sun, Mercury and Venus’s influence on the people of Cancer zodiac is going to give you auspicious results this month. There will be cooperation of colleagues in the field. Cheating or loss can happen in matters of investment, so be careful. This month is going to be very pleasant for love affairs. Cancerians may suffer joint pain or injury. Mother may have health related problems like joint pain, back pain etc.
Remedies for Cancer – Wear six faced Rudraksha.

Singh, Kanya, Tula & Vrashik | सिंह, कन्‍या तुला, Vrishchik राशि | Leo, Virgo, Libra, Scorpio December 2022 Monthly Horoscope Prediction

Singh, Kanya, Tula & Vrashik | Kya Hai In 4 Rashiyon Ka Rashifal | December 2022 Horoscope Prediction |

आज के इस वीडियो में आपको मिलेगा एस्‍ट्रो अरूण पंडित जी द्वारा दिसम्‍बर 2022 का राशि के अनुसार भविष्‍यफल। कुछ राशियों के लिए यह महीना सौगातें लाने वाला है, तो कुछ राशियों को सर्तक रहने की आवश्‍यकता है। आपकी डिमांड पर इस माह स्टूडेंट्स के लिये विशेष राशिफल भी इस वीडियो में दिये गये हैं। 

आज के इस वीडियो में जानिये सिंह, कन्‍या, तुला और वृश्चिक राशि का मासिक राशिफल। दिसम्‍बर राशिफल के साथ आपके ग्रहों के अनुसार आपके लिए बेस्‍ट समाधान भी वीडियो में दिये गयें हैं, जिनका पालन करने से निश्चित ही आप अपना ये माह बेहतर कर सकते हैं। 

In today’s video, you will get the horoscope of December 2022 by Astro Arun Pandit ji. For some zodiac signs, this month is going to bring gifts, while some zodiac signs need to be alert. On your demand, this month’s special horoscope for students is also given in this video. 

 

In december 2022 prediction video, know the monthly horoscope of Leo, Virgo, Libra and Scorpio. Along with the December horoscope, the best solutions for you according to your planets are also given in the video, by following which you can definitely improve your month. 

Singh (सिंह) | Leo - राशि / Rashi (Zodiac) December (दिसम्बर) Horoscope Prediction - इस माह मंगल करेगा प्रभावित (Mars will affect, Good signs)

सिंह राशि –

सिंह राशि के जातकों इस माह मंगल ग्रह आपको प्रभावित करने वाला है। गुस्‍से और क्रोध से काम बिगड़ सकते है। विदेश संबंधी व्‍यापार में वृद्धि के आसार हैं। सप्‍तम भाव में शनि के प्रभाव से हानि की संभावना है। अधिक खर्चे होंगें जिससे आर्थिक पक्ष बिगड़ सकता है। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। गले से संबंधित समस्‍या हो सकती है या चोट लग सकती है। स्‍टूडेंट इस माह आलस महसूस करेंगें। पारिवारिक माहौल शांत बना रहेगा।
सिंह राशि का उपाय- ताबें के लोटे में अक्षत डालकर सूर्य को चल चढ़ाये।

Mars is going to affect you this month. Anger and anger can spoil the work. There are chances of increase in foreign trade. There is a possibility of loss due to the influence of Saturn in the seventh house. There will be more expenses due to which the economic side may deteriorate. There can be ups and downs in love relationships. There can be a problem related to the throat or there can be an injury. Students will feel lazy this month. The family atmosphere will remain calm.
Remedy for Leo zodiac sign- Put Akshat in a copper pot and offer it to the Sun.

 

Kanya (कन्या) | Virgo - राशि / Rashi December (दिसम्बर) Horoscope Prediction - इस माह करियर में हैं तरक्‍की के योग / there are chances of progress in career this month

कन्‍या राशि-

कन्‍या राशि के लिय यह महीना सकारात्‍मक बदलावों का महीना है। कार्यक्षेत्र में नये अवसर मिलेंगें। व्‍यापार में तरक्‍की के योग है। परिवार की महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। इस महीने स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍टुडेंट्स को इस माह खुशखबरी मिल सकती है। दोस्‍तों से सहयोग मिल सकता है।
कन्‍या राशि के लिये उपाय- माता तुलसी पर जल अर्पित करते हुये ‘ओम सुप्रभाताय नम:’ का जाप करें।

Virgo – This month is a month of positive changes for Virgo. There will be new opportunities in the workplace. There is a chance of progress in business. Take care of the health of the women of the family. Health will improve this month. Students can get good news this month. You can get cooperation from friends.
Remedy for Virgo While offering water to Mata Tulsi, chant ‘Om Suprabhataya Namah’.

Tula (तुला) | Libra राशि / Rashi December (दिसम्बर) Horoscope Prediction - प्रेम संबंधों में पड़ सकती है दरार / Rift in love relationships this month

तुला राशि- 

तुला राशि के जाताकों इस माह आपको शनि का प्रभाव देखने को मिलेगा। भविष्‍य को लेकर सजग होंगें और अनुशासित होंगें। मंगल का अष्‍टम भाव में वक्री होना खर्चों को बढ़ायेगा। राहु-केतु का प्रभाव आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर भी दिखेगा। प्रेम संबंधों में कम्‍यूनिकेशन गेप और गलतफहमी हो सकती है जो प्रेम संबंधों को खराब कर सकते हैं। मंगल के वक्री होने से यह माह विद्याथिर्यों के लिये बहुत सकारात्‍मक होने वाला हैं।
तुला राशि के उपाय- ज़रूरतमंद छोटी बच्चियों को सफेद चीज़े दान करें।

eople of Libra zodiac, this month you will get to see the effect of Saturn. Will be aware of the future and will be disciplined. The retrograde motion of Mars in the eighth house will increase the expenses. The effect of Rahu-Ketu will also be visible on your health. There can be communication gap and misunderstanding in love relationship which can spoil the love relationship. Due to retrograde of Mars, this month is going to be very positive for the students. 

Remedies for Libra zodiac- Donate white things to needy little girls. 

Vrashchik (वृश्चिक) | Scorpio राशि / Rashi December (दिसम्बर) Horoscope Prediction - प्रेम संबंधों में आयेगी मिठास / sweetness will come in love relations

वृश्चिक राशि-

राहु का सहयोगी प्रभाव इस माह आपको बहुत पाॅवरफुल बना सकता है। अंहकार से बचे। नये व्‍यापार और पदोन्‍नती की संभावना है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहने वाला है, धनवृद्ध‍ि के योग है। स्‍वास्‍‍थ्‍य संबंधी हल्‍की-फूल्‍की समस्‍यायें हो सकती हैं। प्रेम संबंधों में बहुत सकारात्‍मक असर दिखने वाला है। नये रिश्‍ते बनने और प्रेम के प्रागढ़ होने की संभावना है। परिवार और दोस्‍तों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक माहौल सामान्‍य रहने वाला है। 

वृश्चिक राशि के उपाय-हल्‍दी केसर या चंदन केसर का तिलक ज़रूर लगायें। पांच मुखी और सात मुखी रूद्राक्ष धारण करें। 

Rahu ‘s cooperative effect can make you very powerful this month. Avoid arrogance. There is a possibility of new business and promotion. The economic side is going to remain strong, there are chances of wealth growth. There can be minor health-related problems. Very positive effect is going to be seen in love relations. New relationships are likely to be formed and love will grow. Will get the support of family and friends. Family atmosphere is going to be normal. 

Remedies for Scorpio zodiac sign- Make sure to apply tilak of turmeric, saffron or sandalwood saffron. Wear Five Mukhi and Seven Mukhi Rudraksha. 

 

Dhanu, Makar, Kumbh, Meen | धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि | December (दिसम्बर) 2022 Monthly Horoscope Prediction

Capricon(Makar), Aquarius(Kumbh), Pisces(Meen), –

November Horoscope Prediction 2022-

मकर राशि- कार्यक्षेत्र में शनि का प्रभाव आपके काम बढ़ा सकता है। मनचाही नौकरी, जाॅब बदलना इस माह शुभ है। नये अवसरों का फायदा उठायें लेकिन पैसों के जोखिम से बचे।

कुंभ राशि- बहुत शुभ होने वाला है। शुक्र और बुध का आपके दशम भाव में प्रवेश इस महीने आपको शुभ फल देने वाले हैं। लेकिन समय और अपनी प्रतिभा का सौ प्रतिशत उपयोग न कर पाना आपकी कमी है।

मीन राशि- बृहस्‍पति आपको शुभ फल देने वाले हैं। रूके हुये काम बनेगें। व्‍यापार और कार्यक्षेत्र में अच्‍छे संयोग है। अपनों के लिये खर्च करेंगें। प्रेम संबंधोंं में नयी खुशखबरी मिल सकती है कोई यात्रा संभव है।

Dhanu (धनु) | Sagittarius - राशि / Rashi December (दिसम्बर) Horoscope Prediction - इस माह करियर में हैं तरक्‍की के योग / there are chances of progress in career this month

धनु राशि- कार्यक्षेत्र में आपके मान- सम्‍मान में वृद्धि हो सकती है। आपके व्‍यापारिक कौशल से आपको नये अवसर मिलेंगें। इस महीने बड़े खर्चे हो सकते हैं जिससे आपका बजट गड़बड़ हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिये माह बहुत शुभ है। कोई नया मिल सकता है और पुराने रिश्‍तों में मजबूती आयेगी। विद्यार्थियों को अच्‍छे रिज़ल्‍ट मिलने के संयोग बन रहे हैं।
धनु राशि के उपाय- सूर्य आदित्‍यस्‍त्रोतम का पाठ करें और एक बार बेवजह अस्‍पताल ज़रूर जाये।

Sagittarius Your prestige may increase in the workplace. You will get new opportunities with your business acumen. Big expenses can happen this month, which can mess up your budget. The month is very auspicious for love affairs. Someone new can be found and old relationships will get stronger. There are chances of students getting good results.
Remedies for Sagittarius – Recite Surya Adityastrotam and go to the hospital unnecessarily once.

Meen (मीन) | Pisces Horoscope Prediction - राशि / Rashi December (दिसम्बर) Horoscope Prediction - इस माह करियर में हैं तरक्‍की के योग / there are chances of progress in career this month

मीन राशि- बृहस्‍पति आपको शुभ फल देने वाले हैं। रूके हुये काम बनेगें। व्‍यापार और कार्यक्षेत्र में अच्‍छे संयोग है। अपनों के लिये खर्च करेंगें। प्रेम संबंधोंं में नयी खुशखबरी मिल सकती है कोई यात्रा संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। विद्यार्थियों को व्‍याव‍हारिक शिक्षा पर ज्‍यादा ध्‍यान देना चाहिये। 

मीन राशि के उपाय- 7 मुखी रूद्राक्ष धारण करें। हनुमान चा‍लीसा और शनि चालिसा का पाठ करें। 

Pisces Jupiter is going to give you auspicious results. Stopped work will be done. There is a good combination in business and workplace. Will spend for loved ones. New good news can be found in love relations, any journey is possible. Take care of health. Students should pay more attention to practical education. 

Remedy for Pisces – Wear 7 Mukhi Rudraksha. Recite Hanuman Chalisa and Shani Chalisa. 



Makar (मकर) | Capricorn राशि / Rashi Horoscope Prediction - शुभ फल (Auspicious Results) राशि / Rashi December (दिसम्बर) Horoscope Prediction - इस माह करियर में हैं तरक्‍की के योग / there are chances of progress in career this month

मकर राशि- कार्यक्षेत्र में शनि का प्रभाव आपके काम बढ़ा सकता है। मनचाही नौकरी, जाॅब बदलना इस माह शुभ है। नये अवसरों का फायदा उठायें लेकिन पैसों के जोखिम से बचे। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में हल्‍की पेरशानियॉं हो सकती है। विद्याथिर्यों को भी शनि प्रभाव प्रभावित कर सकता है। पारिवारिक माहौल सामान्‍य रहने वाला है।
मकर राशि के उपाय- शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें। सात मुखी रूद्राक्ष धारण करें।

Capricorn – Saturn’s influence in the field can increase your work. Changing the desired job, job is auspicious this month. Take advantage of new opportunities but avoid the risk of money. There may be mild problems in terms of health. Saturn effect can also affect the students. Family atmosphere is going to be normal. 

Remedies for Capricorn – Recite Shani Chalisa and Hanuman Chalisa. Wear Seven Mukhi Rudraksha. 

Kumbh (कुंंभ) | Aquarius - राशि / Rashi December (दिसम्बर) Horoscope Prediction - इस माह प्रेम संबंधों में पड़ सकती है दरार / there may be a rift in love relationships

कुंभ राशि- बहुत शुभ होने वाला है। शुक्र और बुध का आपके दशम भाव में प्रवेश इस महीने आपको शुभ फल देने वाले हैं। लेकिन समय और अपनी प्रतिभा का सौ प्रतिशत उपयोग न कर पाना आपकी कमी है। इस महीने आपके भाग्‍योदय का आगाज़ होने वाला है। आय के नये स्‍त्रोत, प्रमोशन और नये अवसरों मिलेंगें। शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव सकारात्‍मक होगा।  यात्रा के योग है। 

कुंभ राशि के उपाय- शनि मंदिर में तिल डालकर दिया लगायें। 7 मुखी रूद्राक्ष धारण करेंं। 

Aquarius – it is going to be very auspicious. The entry of Venus and Mercury in your tenth house is going to give you auspicious results this month. But not being able to utilize 100% of your time and your talent is your shortcoming. Your luck is going to start this month. There will be new sources of income, promotion and new opportunities. The effect of Shani’s half-century will be positive. Travel is yoga. 

Remedy for Aquarius – Put sesame in Shani temple and put a lamp. Wear 7 Mukhi Rudraksha. 



Read more latest blogs here -

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

जानिये आपकी राशि का आर्थिक पक्ष कितना मजबूत है – Financial Yearly Horoscope(Rashi) 2023 / वार्षिक राशिफल 2023

yearly finance prediction 2023 by best astrologer astro arun pandit

जानिये आपकी राशि का आर्थिक पक्ष कितना मजबूत है - Financial Yearly Horoscope(Rashi) 2023 / वार्षिक राशिफल 2023

आपकी राशि के लिये जानें क्‍या सौगातें लाया है नया साल | Know what new year 2023 has brought for your zodiac sign

साल 2023 आने को चंद दिन बाकी हैं। आइये जानते हैं कि हर साल के अपेक्षा यह साल हम सभी के लिए कितना खास होने वाला है!

वैसे तो हिंदू नववर्ष की शुरुआत हिंदू पञ्चाङ्ग के अनुसार चैत्र प्रतिपदा से मानी गई है, लेकिन अंग्रेजी नववर्ष का अनुसरण पूरे विश्व में किया जाता है, इसलिए हर साल 1 जनवरी को पूरा विश्व नववर्ष मनाता है। साल 2020 और 2021 की महामारी की वजह से हर किसी ने इन 2 वर्षों में बहुत कष्ट सहन किया है। जिसके बाद हर एक उत्सव को दोगुनी ऊर्जा के साथ मनाया जा रहा है। तय है कि आने वाले नववर्ष 2023 भी अधिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

Although the beginning of the Hindu New Year is considered to be from Chaitra Pratipada according to the Hindu calendar, but the English New Year is followed all over the world, so every year on January 1, the whole world celebrates the New Year. Due to the pandemic of 2020 and 2021 everyone has suffered a lot in these 2 years. After which every single festival is being celebrated with double the energy. It is certain that the coming New Year 2023 will also be celebrated with more enthusiasm.

ज्योतिष के अनुसार यह वर्ष मुख्य रूप से आर्थिक मजबूती के शुभ परिणाम लेकर आने वाला है। इस वर्ष ग्रहों से संबंधित कई रोचक घटनाएं होंगी जो बहुत शुभ फल देने वाली हैं। मुख्य रूप से वर्ष 2023 सभी के लिए धन वृद्धि से बहुत शुभ होने वाला है। वहीं बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों की मानें तो भारत की सबसे तेज़ गति से बढ़ने का अनुमान है। कोविड के कमज़ोर वक्त में भारत के द्वारा सभी देशों को मदद पहुंचायी गई थी, जिसका फायदा भी भारत के विकास में होने जा रहा है। इसी तरह यह साल बारहों राशियों के लिए आर्थिक रूप से मजबूत होने वाला है।

According to astrology, this year is mainly going to bring auspicious results of economic strength. This year there will be many interesting events related to planets which will give very auspicious results. Mainly the year 2023 is going to be very auspicious for all due to increase in wealth. On the other hand, if big economists are to be believed then India is expected to grow at the fastest pace. In the weak times of Covid, all the countries were helped by India, which is also going to be beneficial in the development of India. Similarly, this year is going to be financially strong for the twelve zodiac signs.

आइये जानते है कि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सभी राशियों के लिए वर्ष 2023 कैसा होने वाला है।-

Mesh (मेष) | राशि / Aries Finance Horoscope Prediction​ 2023

aries-mesh-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

मेष राशि (Aries) –

यह वर्ष व्यापरियों के लिए बहुत अच्छा होने वाला है, हालांकि हार्डवर्क बहुत ज़्यादा करना होगा लेकिन आर्थिक पक्ष से यह वर्ष बहुत ही अच्छा होने वाला है। नौकरी और अन्य कार्यक्षेत्र की बात करें तो यह आपके दायित्वों में बढ़ोतरी की जा सकती है, साथ ही आपके लिए ट्रांसफर और प्रमोशनल एक्टिविटी होने के चांस ज़्यादा हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल को विशेष रूप से अपनाना चाहिए क्योंकि अपने कार्यक्षेत्र में समय के साथ जितना अधिक कार्यों को अपग्रेड किया जायेगा, उतना अधिक आपके लिए फायदेमंद रिज़ल्ट निकलकर सामने आएंगे। किसानों के लिए भी यह वर्ष बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है। इस वर्ष फसल का उत्पादन अधिक होने की संभावनाएं हैं , जिससे आर्थिक रूप से आप मजबूत होंगे। अगर किसान वर्ग के लोग खेती में सौर ऊर्जा के संयंत्रों को अपनाएँ तो यह भविष्य के लिए बहुत लाभकारी होगा। पारिवारिक वातावरण बहुत सुखद रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में भी सब अच्छा रहने वाला है। लेकिन अपने स्वास्थ्य में आपको इस साल ध्यान रखने अधिक आवश्यकता है। ब्लडप्रेशर के असुंतलन से आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है।

उपाय- आपको रोज़ भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। समाजसेवा से जुड़े कार्यों में भाग लें और जब भी मौका मिले किसी जरूरतमंद की मदद करें। तर्जनी या कनिष्का उंगली में मूंगा धारण करना आपके लिए बहुत शुभ होगा।

This year is going to be very good for businessmen, although a lot of hardwork will have to be done, but this year is going to be very good from the economic side. Is. Talking about job and other field of work, your responsibilities can be increased, as well as there are more chances of transfer and promotional activity for you. You should especially adopt the use of technology in your field of work because the more the tasks are upgraded over time in your field of work, the more beneficial results will come out for you. This year is also going to be very beneficial for the farmers. There are possibilities of higher crop production this year, due to which you will be financially strong. If the people of the farming class adopt solar energy plants in agriculture, then it will be very beneficial for the future. Family atmosphere is going to be very pleasant. Everything is going to be good in married life as well. But in your health you need to take more care this year. An imbalance of blood pressure can have adverse effects on your health.

Remedy- You should worship Lord Shiva daily. Participate in works related to social service and help the needy whenever you get a chance. Wearing coral in index finger or little finger will be very auspicious for you.

Mithun (मिथुन) राशि / Gemini Zodiac Finance Horoscope Prediction​ 2023

gemini-mithun-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

मिथुन राशि (Gemini) –

वर्ष 2023 में आपकी सोई हुई किस्मत जागने वाली है, कहने का अर्थ यह है कि बहुत मेहनत के बाद भी जो लोग असफलता से निराश होकर बैठे थे, उन्हें इस वर्ष सफलता मिलने वाली है। नौकरी में रुका हुआ प्रमोशन, नया स्टार्टअप, खेती में फायदा, विदेश यात्रा से जुड़े लाभ प्राप्त होने वाले हैं। विपरीत सोच वालों से थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है, पर अगर आप संयंम के साथ अपनी सूझ बूझ से काम लें तो आपके लिए ही फायदा होगा। दोस्ती-रिश्तेदारी से जुड़े शुभ समाचार मिलने वाले हैं। अगर आप किसी फर्म के मालिक है तो आपको कर्मचारियों में समन्वय बनाकर रखना होगा। पारिवारिक जीवन में संतान से जुड़ी खुशखबरी मिलने के योग है। वैवाहिक जीवन पहले से बेहतर होने वाले हैं। पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को अपने भविष्य के लिए आवश्यकता से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। झगड़ों-झांसों से जितना हो सके उतना दूर रहे। आपको स्वास्थ्य के प्रति ज़्यादा सजग होने की आवश्यकता होगी। पेट से जुड़े रोगों से आप वर्ष भर परेशान रह सकते हैं, इसलिए अपने खानपान में नियंत्रण रखें।

उपाय- अपनी मानसिक शांति के लिए ध्यान-योग को अपनाएं। माता दुर्गा की आराधना रोज़ करें, पूजा के स्थान पर दुर्गा यंत्र रखें और प्रतिदिन पूजा करें। इस वर्ष आपको अनामिका उंगली में पन्ना का धारण करना आपके लिए शुभ होगा।

In the year 2023, your sleeping luck is going to wake up, the meaning of saying is that even after a lot of hard work, those who were sitting disappointed due to failure, they are going to get success this year. Stalled promotion in job, new startup, benefits in farming, benefits related to foreign travel are going to be received. There may be some problems with opposite thinking people, but if you work wisely with restraint, then it will be beneficial for you. Good news related to friendship and kinship is going to be received. If you are the owner of a firm, then you have to maintain coordination among the employees. There is a possibility of getting good news related to children in family life. Marital life is going to be better than before. People associated with politics will need to work harder than necessary for their future. Stay away from quarrels and bluffs as much as possible. You will need to be more health conscious. Stomach-related diseases can trouble you throughout the year, so control your diet.

Remedy- Adopt meditation-yoga for your mental peace. Worship Maa Durga daily, keep Durga Yantra at the place of worship and worship daily. This year it will be auspicious for you to wear emerald on your ring finger.

Vrushabh (वृषभ) | Taurus - राशि / Rashi Finance Horoscope Prediction​ 2023

taurus-vrausabh-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

वृषभ राशि (Taurus) –

वृषभ राशि के जातकों के लिए इस वर्ष संपत्ति से जुड़े लाभ के प्रबल योग हैं। आप दुकान, ज़मीन, मकान, व्यापारिक संयंत्रों- मशीनों आदि की खरीदी कर सकते हैं। इसका एक अर्थ यह भी है कि इस वर्ष आपके खर्चे ज़्यादा होने वाले हैं इसलिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और सोच समझ कर ही व्यय करें। आपको धन संपत्ति को लेकर बचत का भी ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह वर्ष अच्छा होगा लेकिन साथी कर्मचारियों के साथ मनमुटाव की आशंका बनी हुई है। समय रहते आपको अपने विवादित मामलों को सुलझा लेना चाहिए, अन्यथा ये आपके लिए मानसिक परेशानी का कारण बनेगा। पॉलिटिक्स से जुड़े व्यक्तियों को इस वर्ष राजनैतिक लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है, इस वर्ष लंबे समय तक पेट, पित्त और बुखार संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक पक्ष की बात करें तो विवाह योग बन रहे हैं, वैवाहिक सुख की प्राप्ति के पूरे योग हैं, लेकिन संतान से जुड़ी कोई परेशानी से आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को इस वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक मेहनत करना होगा लेकिन लंबे समय से परेशान विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष सफलता प्राप्ति लेकर आयेगा।

उपाय- आपको अपने इष्ट देव या कुलदेवी की सच्चे मन से प्रतिदिन आराधना करनी चाहिए। प्रकृति की पूजा और देवी लक्ष्मी की आराधना करने से आपको जल्दी ही लाभ प्राप्ति होगी। वृषभ राशि वालों को मध्यमा उँगली में हीरा रत्न धारण करना चाहिए।

There are strong chances of property-related benefits for the people of Taurus this year. You can buy shop, land, house, business plant-machinery etc. It also means that your expenses are going to be high this year, so control your expenses and spend wisely. You will also need to take care of savings regarding money and property. This year will also be good for employed people, but there is a possibility of estrangement with fellow employees. You should settle your disputed matters in time, otherwise it will cause mental trouble for you. People associated with politics are likely to get political benefits this year. You need to pay attention to your health, this year you may have to face stomach, bile and fever related problems for a long time. Talking about the family side, marriages are being made, there are complete chances of getting married happiness, but you will be troubled by any problem related to children. Students will have to work harder in competitive exams this year, but this year will bring success for students who have been troubled for a long time.

Remedy- You should worship your Ishta Dev or Kuldevi daily with a true heart. By worshiping nature and worshiping Goddess Lakshmi, you will get benefits soon. Taurus people should wear diamond in the middle finger.

Kark (कर्क) | Cancer - राशि / Rashi | Zodiac Finance Horoscope Prediction​ 2023

cancer-kark-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

कर्क राशि-

शिक्षा क्षेत्र हो या व्यवसाय क्षेत्र, इस वर्ष आपको यात्रा लाभ ज़रूर होने वाला है। इन क्षेत्रों से जुड़ी आपकी यात्राएं अधिक होंगी। इस वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में आप बहुत मेहनत करेंगे, जिससे आपकी आपके कार्यक्षेत्र में पॉज़िटिव छवि बनकर सामने आएगी। स्वाभाविक है कि इसका फायदा आपको आपके आर्थिक पक्ष में भी होने वाला है। इस वर्ष आपको संपत्ति से जुड़े लाभ भी प्राप्त होंगे। अगर किसी ज़मीनी केस या ज़मीनी विवाद से परेशान हैं तो इस वर्ष वे सब निपटने वाले हैं। अगर लंबे समय से आप वैवाहिक सुख से वंचित हैं तो इस वर्ष आपको वैवाहिक सुख की प्राप्ति होने वाली है। इस वर्ष के शुरू और अंत मे आपके वैवाहिक योग बन रहे हैं। साथ ही घर परिवार में मंगल कार्यों के योग भी बन रहे हैं। संतान से जुड़े सुख मिलेंगे। प्रतियोगी परीक्षा या पड़ प्राप्ति के सुख बन रहे हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें क्योंकि इस वर्ष आपको पेट और ब्लडप्रेशर जैसी समस्याओं का सामना बार-बार करना पड़ सकता है। वाहन दुर्घटना के भी योग बन रहे हैं इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी रखें।

उपाय- प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप कम से कम 108 बार ज़रूर करें। भगवान शिव की जितनी अधिक हो सके उतनी उपासना करें। कर्क राशि वालों को कनिष्का या अनामिका उंगली में सफेद मोती रत्न धारण करना चाहिए।

Be it education sector or business sector, you are definitely going to get travel benefits this year. Your travels related to these areas will be more. This year, you will work very hard in your field of work, due to which your positive image will emerge in your field. It is natural that you are going to benefit from this on your financial side as well. You will also get property related benefits this year. If you are troubled by any land case or land dispute, then this year they are all going to be settled. If you have been deprived of marital happiness for a long time, then this year you are going to get marital happiness. In the beginning and end of this year, your marital status is being formed. Along with this, chances of auspicious work are also being created in the family. Will get happiness related to children. Competitive exams or getting a degree are becoming happiness. Be aware of your health because this year you may have to face problems like stomach and blood pressure again and again. Chances of a vehicle accident are also being created, so be careful while driving.

Remedy- Do chant Mahamrityunjaya Mantra at least 108 times daily. Worship Lord Shiva as much as possible. Cancerians should wear white pearl gemstone in Kanishka or ring finger.

Singh (सिंह) | Leo - राशि / Rashi | Zodiac Finance Horoscope Prediction​ 2023

leo-singh-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

सिंह राशि-

सिंह राशि वालों को इस वर्ष आर्थिक रूप से सफलता पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करना पड़ेगा। अपनी इच्छानुसार सफलता पाने के लिए आपको बहुत मदद की आवश्यकता पड़ेगी। सुखद बात यह है कि आपकी सफलता के लिए अगर आप हार्ड वर्क करते हैं तो आपकी मेहनत को देखकर आपके दोस्त, परिवारजन या पहचान के लोग आपकी भरपूर मदद करेंगे। ज़मीन, फैक्ट्री, कोई कमर्शियल कम्पनी या किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इस वर्ष अच्छे योग नही हैं, इसलिए आपको सही समय पर नए काम शुरू करना चाहिए। किसानों को भी इस वर्ष अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। आपको शरीर के दर्द से जुड़ी समस्याएं ज़्यादा परेशान कर सकती हैं। यह नसों से जुड़ा हो सकता है, अस्थियों से जुड़ा हो सकता है। ये समस्याएं आपको किसी बीमारी या दुर्घटना वश परेशान कर सकती हैं, इसलिए स्वास्थ्य को लेकर ढील न बरतें। आपको समाज सेवा से जुड़े क्षेत्रों में अपनी पहचान बनानी चाहिए। क्योंकि उस क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान के योग अधिक बन रहे हैं। पारिवारिक सुख निरन्तर मिलता रहेगा, समन्वय बनाये रखें।

उपाय- भगवान हनुमान की उपासना करें। अगर हो सके तो रोज़ पीपल के पेड़ की पूजा कर, हनुमान जी के नाम से दीपक जलाएं। मूंगा धारण करें और वृद्धजनों का आशीर्वाद अवश्य लें। सिंह राशि वालों को कनिष्का उंगली में माणिक्य धारण करना चाहिए।

People with Leo zodiac will have to work very hard to get success financially this year. You will need a lot of help to get the success you desire. The pleasant thing is that if you work hard for your success, then seeing your hard work, your friends, family members or acquaintances will help you a lot. If you want to start land, factory, any commercial company or any kind of business, then this year there are no good chances, so you should start new work at the right time. Farmers will also need to work harder this year. Problems related to body pain can bother you more. It can be connected to the nerves, it can be connected to the bones. These problems can trouble you due to some illness or accident, so do not be lax about your health. You should make your mark in the fields related to social service. Because in that field the chances of your prestige and honor are increasing. Family happiness will continue to be available, maintain coordination.

Remedy- Worship Lord Hanuman. If possible, worship the Peepal tree daily and light a lamp in the name of Hanuman ji. Wear coral and take blessings of elders. People of Leo zodiac sign should wear ruby ​​in Kanishka finger.

Kanya (कन्या) | Virgo - राशि / Rashi | Zodiac Finance Horoscope Prediction​ 2023

कन्‍या राशि- 

कन्या राशि वालों के लिए यह वर्ष हर क्षेत्र में मेहनत करवाने वाला है। इस वर्ष किसानों और खेती से जुड़े व्यवसायियों को बहुत लाभ होने वाला है। वहीं बड़े व्यवसाय शुरू करने के विचार बनेंगे। इस वर्ष बैंक लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है, वहीं धन खर्च अधिक होंगे। उधार देने से बचने का प्रयास करें। व्यवसाय से जुड़े कामों में अधिक मेहनत करनी होगी। नौकरी के कार्यक्षेत्रों में नई ज़िम्मेदारी मिल सकती है, जिससे मेहनत बढ़ेगी। पारिवारिक वातावरण में दिक्कतें आ सकती है, इसलिए मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। लेकिन वैवाहिक सुख या संतान सुख के फल स्वरूप पारिवारिक सुख बना रहेगा। यह वर्ष परिश्रम अधिक करवाने वाला है, जिस वजह से मानसिक तनाव अधिक रहेगा। पारिवारिक चिंताएं परेशान करेंगी। मेहनत अधिक होंगी जिससे दिनचर्या बिगड़ने की वजह से बुखार, पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय के काम से या परिवार के साथ यात्रा करेंगे। जून महीने तक यात्रायें अधिक होंगी। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो काफी मेहनत करनी होगी तब ही सफलता प्राप्त होगी।

उपाय- भगवान गणेश की उपासना करें। रोज़ मेडिटेशन की लत लगाएं, यह ऐसी लत है जो कभी साइड इफेक्ट नही करती। कन्या राशि वालों को अनामिका उंगली में पन्ना रत्न धारण करना चाहिए।

This year is going to make hard work in every field for the people of Virgo. This year, farmers and businessmen associated with agriculture are going to benefit a lot. There the ideas of starting a big business will be formed. There may be a need to take a bank loan this year, while money expenses will be high. Try to avoid lending. Will have to work harder in business related work. New responsibilities can be found in the work areas of the job, due to which hard work will increase. There may be problems in the family environment, so you may remain mentally disturbed. But family happiness will remain as the result of marital happiness or child happiness. This year is going to make you work harder, due to which mental stress will be more. Family concerns will bother you. Hard work will be more, due to which due to deteriorating routine, you may have to face fever, stomach problems. Will travel for business work or with family. Travels will be more till the month of June. If you are preparing for the exams, you will have to work hard only then you will get success.

Remedy- Worship Lord Ganesha. Get addicted to meditation everyday, it is such an addiction that never causes side effects. People of Virgo zodiac should wear Emerald stone in the ring finger.

Tula (तुला) | Libra राशि / Rashi | Zodiac Finance Horoscope Prediction​ 2023

libra-tula-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

तुला राशि- 

तुला राशि वालों के लिए यह साल आर्थिक रूप से पिछले वर्ष की तुलना में बहुत बेहतर होने वाला है, लेकिन कहीं न कहीं आर्थिक नुकसान की संभावना भी बन रही है। इस साल आपके कार्यक्षेत्र में बहुत से बदलाव होने वाले हैं। आप अगर व्यवसाय करते हैं तो नयी तकनीकों का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत शुभ होने वाला है। इससे आपके मुनाफ़े में अकल्पनीय बढ़ोत्तरी होगी। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको नए पद मिल सकते हैं, नयी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। अगर आप अपनी स्किल्स पर ध्यान दें तो आपकी आय के साधन बढ़ सकते हैं, खासकर वे लोग जो नौकरी की तलाश में हैं। अपने पसंदीदा क्षेत्र को चुनकर फ्रीलांस काम करने के लिए भी यह वर्ष बहुत शुभ है। ऑनलाइन जॉब्स की तरफ ज़्यादा ध्यान देंगे। साथी कर्मचारियों के साथ अनबन हो सकती है। राजनीति के क्षेत्र में इस वर्ष अधिक सम्मान प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी चैलेंज ज़्यादा देखने पड़ेंगे, अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। पारिवारिक संबंधों में खर्च अधिक करना पड़ेगा। रिश्तेदारी में शादी- विवाह, धार्मिक उत्सव और सामाजिक उत्सवों में ज़्यादा भाग लेंगे। सामाजिक सम्मान अधिक बनेगा। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, सांस से जुड़ी परेशानियां बन सकती हैं। दिनचर्या को संतुलित करने की सख्त जरूरत होगी।

उपाय- भगवान गणेश की उपासना करें और नित्य प्रति दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। प्रकृति की सेवा से जुड़े कार्यों में भाग लें। तुला राशि को शुक्र ग्रह रूल करता है, शुक्र को कंट्रोल करने के लिए मध्यमा उंगली में हीरा धारण करना चाहिए।

For Libra people, 2023 year is going to be much better financially than the previous year, but somewhere there is a possibility of financial loss. Many changes are going to happen in your field of work this year. If you do business then using new technologies is going to be very auspicious for you. This will increase your profits unimaginably. If you are employed, then you can get new positions, you can get new responsibilities. If you focus on your skills, then your means of income can increase, especially those who are looking for a job. This year is also very auspicious for doing freelance work by choosing your favorite field. Will pay more attention to online jobs. There can be differences with fellow employees. You will get more respect in the field of politics this year. Students will have to face more exam related challenges, more hard work will be required. Will have to spend more in family relations. Will participate more in marriages, religious festivals and social festivals in relatives. Social respect will become more. Be alert about health, problems related to breathing can arise. There will be a dire need to balance the routine.

Remedy- Worship Lord Ganesha and must recite Ram Raksha Stotra every day. Participate in works related to the service of nature. Libra is ruled by the planet Venus, to control Venus, a diamond should be worn in the middle finger.

Dhanu (धनु) | Sagittarius - राशि / Rashi | Zodiac Finance Horoscope Prediction​ 2023

sagittarius-dhanu-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

धनु राशि- 

धनु राशि के लिए यह साल यात्राओं का साल है, जिसमें आपको अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत कामों को लेकर बार-बार यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन यात्राओं में सावधानी रखनी होगी, कुछ परेशानियाँ हो सकती हैं। अगर आपके कोई पुराने लेनदेन बाकी रह गए हैं या आपने किसी से उधार लिया है तो इस वर्ष आप वे सब चुकता कर देंगे। नौकरी के लिए किये जा रहे प्रयास सफल होंगे। इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है। हालांकि आपके व्यय इस वर्ष अधिक होंगे, चाहे वे व्यापारिक हों या व्यक्तिगत। रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी वस्तुओं पर भी खर्च अधिक होने की संभावना है। संपत्ति के निर्माण के लिए या रेनोवेशन आदि में खर्च हो सकता है। अगर किसी तरह का कोई कानूनी केस है तो उससे छुटकारा मिलने वाला है। विद्यार्थियों को इस वर्ष उच्च शिक्षा के योग बन रहे हैं, जिसमें अथक परिश्रम करना होगा। इस वर्ष आपके सामाजिक तौर पर बहुत से कांटेक्ट बनने वाले हैं। राजनीति के क्षेत्र में भी आपके महत्वपूर्ण सम्पर्क बनेंगे, जो आपके लिए बहुत लाभकारी होने वाले हैं। पारिवारिक संबंध अच्छे होंगे पर व्यय अधिक होंगे जो कलह के कारण बनेंगे।

उपाय- माँ दुर्गा की उपासना करें। रोज़ दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। वृक्षारोपण जैसे कार्यों में भाग लें। धनु राशि वालों को तर्जनी उंगली में पीला पुखराज धारण करना चाहिए।

This year is a year of travel for Sagittarius, in which you may have to travel frequently for your professional and personal work. But you have to be careful while traveling, there may be some problems. If you have any old transactions left or you have borrowed from someone, then this year you will repay them all. The efforts being made for the job will be successful. Your financial condition is going to improve this year. However, your expenses will be high this year, be it business or personal. Expenditure on items related to everyday life is also likely to be high. There may be expenditure for construction of property or in renovation etc. If there is any kind of legal case then it is going to get rid of it. Students are getting chances of higher education this year, in which they will have to work tirelessly. Many contacts are going to be made socially this year. You will also make important contacts in the field of politics, which will be very beneficial for you. Family relations will be good but expenses will be high which will become the cause of discord.

Remedy- Worship Maa Durga. Recite Durga Saptshati daily. वृक्षारोपण जैसे कार्यों में भाग लें। धनु राशि वालों को तर्जनी उंगली में पीला पुखराज धारण करना चाहिए।

Vrishchik (वृश्चिक) | Scorpio राशि / Rashi | Zodiac Finance Horoscope Prediction​ 2023

scorpio-vraschik-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

वृश्चिक राशि-

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह साल खर्चों से भरा है। नौकरीपेशा लोग हो या व्यवसाय करने वाले, कार्यस्थल में परेशानी बन सकती हैं, नौकरी बदलने की प्रति मन होगा। किसानों को खेती में लाभ प्राप्त होगा, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर परिजनों से सहयोग भी प्राप्त होता रहेगा, खेती में नयी तकनीक और फसलों का नवीनीकरण करने का प्रयास करेंगे, जो खर्चे बढायेगा पर लाभ अधिक होगा। कॉन्ट्रेक्ट बेस नौकरी करने के प्रति ज़्यादा मन लगेगा। व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं अधिक होंगी। व्यवसाय के संयंत्रों की खराबी, टूटफूट, नयी मशीनें खरीदना आदि कार्य होंगे जो खर्चों में वृध्दि करेंगे। नौकरी या व्यवसाय में संघर्ष अधिक होगा। मकान, संपत्ति आदि का निर्माण करेंगे और उससे जुड़े व्यय अधिक होंगे। परिवार या रिश्तेदारियों में मांगलिक कार्य अधिक होंगे। पारिवारिक यात्राएँ भी अधिक होंगी, पारिवारिक सुख प्राप्त होगा। इस वर्ष स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, जिसके फलस्वरूप मेहनत ज़्यादा करेंगे। अपने स्वास्थ का ध्यान रखें, चिंता और तनाव की स्थिति बन रही है। विद्यार्थियों को सफलता पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी तभी सफलता मिलने के आसार हैं। करियर को लेकर अधिक मेहनत करनी होगी।

उपाय- भगवान गणेश और हनुमान जी की पूजा और आराधना करें, हर दिन सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य उपासना करें। वृश्चिक राशि वालों को कनिष्का या तर्जनी उंगली में लाल मूंगा धारण करना चाहिए।

Financial 2023 year is full of expenses for Scorpio people. Be it employed people or businessmen, there can be problems in the workplace, there will be a desire to change the job. Farmers will get benefits in farming, as well as cooperation will be received from family members if needed, will try to innovate new techniques and crops in farming, which will increase the expenses but the profit will be more. Will feel more inclined towards doing contract base job. Business related trips will be more. Defects of business plants, wear and tear, purchase of new machines, etc. will happen which will increase the expenses. There will be more struggle in job or business. Will build house, property etc. and expenses related to it will be high. Manglik works will be more in the family or relatives. Family trips will also be more, family happiness will be achieved. Health will be better this year, as a result of which you will work harder. Take care of your health, a situation of anxiety and tension is being created. Students will have to work very hard to get success, only then there are chances of getting success. Will have to work harder regarding career.

Remedy- Worship and worship Lord Ganesha and Hanuman ji, offer Arghya to the Sun every day and worship the Sun. Scorpio people should wear red coral in Kanishka or index finger.

Makar (मकर) | Capricorn राशि / Rashi Horoscope Prediction - शुभ फल (Auspicious Results)

capricorn-makar-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

मकर राशि-

आर्थिक स्थिति के लिहाज़ से यह वर्ष आपके लिए बेहतरीन होगा। इस वर्ष आप धन लाभ पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। अगर आप किसी स्टार्टअप या उद्योग शुरू करने के विचार में हैं तो यह वर्ष आपको शुभ परिणाम देने ही आया है। जो लोग रोजगार की तलाश में है, उन्हें आधा साल बीतने पर सफलता मिलनी शुरू होगी। आपके आर्थिक पक्ष इस वर्ष बहुत मजबूत हैं, यदि आप नौकरी पेशा हैं तो इस वर्ष कार्यक्षेत्र में प्रमोशन और रिसपेक्ट मिलना तय है। इस साल आपका हार्डवर्क आपको बहुत सफलता देने वाला है। पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी, घर से संबंधित वस्तुएं और संपत्ति बनाने के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। संतान के प्रति चिंता हो सकती है, वर्ष के अंत में संतान से सुख की प्राप्ति होगी। सेहत के प्रति सतर्क रहें, दुर्घटना के योग बन रहे हैं। ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं परेशान करेंगी। थकान और तनाव आपको सता सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में मेहनत के अनुरूप ही परिणाम प्राप्त होंगे। सामाजिक क्षेत्रों में अच्छी पहचान बनाने के लिए अथक प्रयास करना होगा।

उपाय- हनुमान जी की उपासना करें और रोज़ बजरंग बाण का पाठ करें। मकर राशि का स्वामी शनि है इसलिए शनि देव के अच्छे प्रभावों को बनाये रखने के लिए आप मध्यमा उंगली में नीलम धारण कर सकते हैं।

Astro Arun Pandit, the best astrologer in India says this financial year 2023 will be great for you in terms of financial condition. This year you will work hard to get monetary benefits. If you are thinking of starting a startup or industry, then this year has come to give you auspicious results. Those who are looking for employment, they will start getting success after half a year. Your economic side is very strong this year, if you are in a job profession then it is certain to get promotion and respect in the field this year. Your hard work is going to give you a lot of success this year. Family happiness will be achieved, the economic condition will be strong to make household items and property. There can be concern about children, at the end of the year there will be happiness from children. Be cautious about your health, chances of an accident are being created. Problems related to blood pressure will bother you. Fatigue and stress can haunt you. Students will get results according to their hard work in the examination results. Efforts will have to be made tirelessly to create a good identity in social sectors.


Remedy- Worship Lord Hanuman and recite Bajrang Baan daily. Saturn is the lord of Capricorn, so to maintain the good effects of Shani Dev, you can wear blue sapphire in the middle finger.

Meen (मीन) | Pisces Horoscope Prediction Rashi | Zodiac Finance Horoscope Prediction​ 2023

pisces-meen-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

मीन राशि-

मीन राशि वालों के लिए यह साल आर्थिक रूप से अच्छा होगा, लेकिन कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। जो लोग नए उघोग शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी। नयी दुकान, ट्रांसपोर्ट, शो रूम आदि शुरू करना चाहते हैं तो यह वर्ष बहुत शुभ है। नये उघोग की शुरुआत में लगने वाली हर प्रकार की संपत्ति आपको प्राप्त होगी, जिससे नये उघोग जल्दी सफल होंगे। खेती करने वालों को सौर ऊर्जा से जुड़ी नयी तकनीकों को उयोग करना लाभप्रद होगा। पार्टनरशिप कम्पनी में दिक्कत, परेशानी, झगड़े जैसी स्थिति बनेगी जिससे निपटने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। व्यवसाय, परिवार, उत्सव आदि से जुड़ी यात्राएँ अधिक होंगी। खर्च अधिक होंगे, अपने बजट के अनुसार खर्चों पर समन्वय रखें। परिवार से जुड़े करीबी लोग और रिश्तेदारों के घर मांगलिक कार्य अधिक होंगे। परिवार के सदस्यों में आपसी तालमेल बिगड़ सकता है। संतान पक्ष को लेकर पढ़ाई संबंधी खर्च अधिक होंगे। परिवार के किसी भी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी। विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। पढ़ाई के लिए स्थान परिवर्तन भी करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो इस वर्ष स्वास्थ्य में काफी दिक्कतें आएंगी। आपको वात से जुड़ी बीमारियां परेशान करेंगी, कई प्रकार के छोटे बड़े विकार परेशान करेंगे। चिकित्सकों से सलाह लेकर अपने स्वास्थ्य को लेकर जागृत रहने की आवश्यकता है।

उपाय- मीन राशि के स्वामी शनि और राहु होते हैं, इसलिए यह स्वाभाविक है कि इनकी बुरी दशा से आप हमेशा ही पीड़ित हो सकते हैं, इसलिये भगवान हनुमान की आराधना करें और अपनी दिनचर्या में योग को कम्पलसरी करें। रोज़ गुरु मंत्र का जाप करें, इसके अभाव में इष्ट देव-देवी के मंत्र जाप करें। किसी विद्वान ज्योतिषी से सलाह लेकर दशा के अनुरूप पीला पुखराज, मूंगा और मोती धारण कर सकते हैं।

This year will be financially good for Pisces people, but some problems can bother you. Those who want to start new industries will get success. If you want to start a new shop, transport, showroom etc. then this year is very auspicious. You will get all kinds of wealth that will be required in the beginning of a new industry, due to which the new industry will be successful soon. It will be beneficial for the farmers to use new techniques related to solar energy. There will be a situation like problems, problems, quarrels in the partnership company, which may require a lot of effort to deal with. Travels related to business, family, celebrations etc. will be more. Expenses will be high, coordinate the expenses according to your budget. There will be more auspicious work at the homes of close family members and relatives. Mutual coordination among family members can deteriorate. Education related expenses will be more on the child side. There will be concern about the health of any member of the family. Students will have to work very hard for better results. There may also be a change of place for studies. Talking about health, there will be a lot of health problems this year. You will be troubled by diseases related to arthritis, many types of small and big disorders will bother you. There is a need to be vigilant about your health by taking advice from doctors.

Remedy- Saturn and Rahu are the lords of Pisces, so it is natural that you can always suffer from their bad condition, so worship Lord Hanuman and make yoga compulsory in your daily routine. Chant Guru Mantra daily, in its absence, chant mantras of your favorite God-Goddess. Yellow topaz, coral and pearl can be worn according to the condition after taking advice from a learned astrologer.

Kumbh (कुंंभ) | Aquarius - राशि / Rashi Rashi | Zodiac Finance Horoscope Prediction​ 2023

aquarius-kumbh-rashi-aaj-ka-rashifal-finance-horoscope-prediction-new-year-2023-best-astrology-prediction-in-india-astro-arun-pandit

कुंभ राशि-

कुम्भ राशि के व्यवसायिक लोगों के लिए यह साल बहुत ही लाभप्रद होने वाला है। अपने व्यवसाय में ग्रोथ करने के लिए आपको नए-नए आईडिया और लोगों की मदद मिलेगी जिससे आपके आत्मविश्वास बढ़ेगा, यह आपके व्यवसाय के लिए बहुत बेहतर परिणाम लेकर आयेगा। किसी इफेक्टिव व्यक्ति की मदद और साथ से आपको अपने व्यवसाय में लाभ पाने में बहुत प्रेरणा मिलेगी। नौकरी की तलाश करने वालों के लिए यह साल बहुत शुभ होगा, आपकी वर्षों की मेहनत इस वर्ष सफल होने वाली है। नए स्टार्टअप करने का विचार है तो देरी बिल्कुल भी न करें। आप वह स्टार्टअप प्लान करें जिसमें आप नये परिवर्तन करने में सक्षम हों। इस वर्ष सामाजिक तौर पर आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान में वृद्धि होने वाली है। साल के बीच में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन वे लंबे समय तक नही होगी। प्रोपर्टी से जुड़े खर्च अधिक होने की संभावनायें हैं। इस वर्ष परिवार से जुड़े सुख अधिक मिलेंगे। साल के मध्य में परिवार के किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य से जुड़े कष्ट हो सकते हैं। संतान सुख की प्राप्ति होगी। वैवाहिक समारोह, जन्मदिन या पारिवारिक उत्सव अधिक होंगे, जिनसे जुड़ी यात्राएं भी अधिक होंगी। स्वास्थ्य से जुड़ी थोड़ी-बहुत परेशानियां बनेंगी, जो अल्प समय तक ही परेशान करेंगी। विद्यार्थियों को इस वर्ष कॉम्पिटिशन एग्जाम में जल्दी सफलता मिलेंगी।

उपाय- कुम्भ राशि वालों का स्वामी भी शनि है इसलिए आपको भगवान हनुमान जी की निरन्तर आराधना करना ही काफी होगा। साथ ही हर शनिवार को हनुमान जी का व्रत रखें और किसी ज़रूरत मंद को दान और सहयोग करें। साथ ही मध्यमा उंगली में नीलम धारण कर सकते हैं।

This year is going to be very beneficial for the business people of Aquarius. To grow in your business, you will get the help of new ideas and people, which will increase your confidence, it will bring much better results for your business. With the help and company of an effective person, you will be greatly motivated to make profits in your business. This year will be very auspicious for job seekers, your years of hard work is going to be successful this year. If you have an idea of ​​starting a new startup, then do not delay at all. Make a startup plan in which you are capable of making new changes. Your reputation and respect is going to increase socially this year. In the middle of the year, you will have to face some problems, but they will not be for long. Expenses related to property are likely to be high. You will get more happiness related to family this year. In the middle of the year, a person in the family may have health problems. Child happiness will be attained. There will be more marriage functions, birthdays or family celebrations, which will also be associated with more travel. There will be some problems related to health, which will disturb for a short time only. Students will get quick success in competitive exams this year.

Remedy- Saturn is also the lord of Aquarius people, so it will be enough for you to worship Lord Hanuman ji continuously. Along with this, keep Hanuman ji’s fast on every Saturday and donate and cooperate with any needy. Along with this, you can wear sapphire in the middle finger.

Read more latest blogs here -

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

Monthly Horoscope Prediction November 2022-Astro Arun Pandit

horoscope-prediction-meen-pisces-kumbh-capricon-libra-tula-leo-singh-dhanu-vrusabh-mithun-kark-kanya-makar

November 2022 Monthly Horoscope Prediction | Rashifal | राशिफल | Astro Arun Pandit

Mesh, Vrushabh, Mithun | मेष, वृषभ, मिथुन, राशि | Aries, Taurus, Gemini November 2022 Monthly Horoscope Prediction

आज के इस विडियो में आपको मिलेगा एस्‍ट्रो अरूण पंडित जी द्वारा नवम्‍बर 2022 का राशि के अनुसार भविष्‍यफल। कुछ राशियों के लिए यह महीना सौगातें लाने वाला है, तो कुछ राशियों को सर्तक रहने की आवश्‍यकता है। आपकी डिमांड पर इस माह स्टूडेंट्स के लिये विशेष राशिफल भी इस वीडियो में दिये गये हैं।

इस वीडियो में जानिये मेष, वृषभ और मिथुन राशि का मासिक राशिफल। नवम्‍बर राशिफल के साथ आपके ग्रहों के अनुसार आपके लिए बेस्‍ट समाधान भी वीडियो में दिये गयें हैं, जिनका पालन करने से निश्चित ही आप अपना ये माह बेहतर कर सकते हैं।

You will get November Horoscope Prediction 2022 by Astro Arun Pandit Ji of the Aries, Taurus, and Gemini zodiacs. For some zodiac signs, this month is going to bring fulfillment & some zodiac signs need to be cautious. Along with the November horoscope, the best solutions for you according to your planets are also given in this video, which can improve your month.

Watch November Prediction for the students have also been given in this video. In addition, Astro Arun pandit has suggested easy effective solutions/remedies as per your planets that will improve your month.

Mesh (मेष) | राशि / Aries Horoscope Prediction​ | नवम्‍बर में शनि करेगा प्रभावित(Saturn's effect)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-capricon-

मेष राशि (Aries) –

मेष राशि के आर्थिक पक्ष मिलाजुला रहने वाला है। बारहवें घर में बृहस्‍पति का होना खर्चे बढ़ा सकता है। कार्यक्षेत्र में शनि के दसवें भाव में बैठना आपको थोड़े कष्‍ट दे सकता है अत: ज्‍यादा बदलावों से बचें। स्‍वास्‍थ ठीक रहने वाला है। प्रेम संबंधों में शां‍त रहना फायदेमंद होगा। घर के बुर्जुगों के स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। स्‍टुडेंट के लिये यह माह डिस्‍ट्रेक्‍शन और टेंशन भरा हो सकता है।

मेष राशि के लिये उपाय- 5 मुखी रूद्राक्ष धारण करें और हनुमान जी की पूजा करें।

November Horoscope Prediction 2022 – The financial side of Aries is going to be mixed. The presence of Jupiter in the twelfth house can increase expenses. Sitting in the tenth house of Saturn in the workplace can give you some trouble, so avoid too many changes. Health is going to be fine. It will be beneficial to remain calm in love affairs. Take care of the health of the elders of the house. This month can be full of distraction and tension for the students.

Remedy for Aries- Wear 5 Mukhi Rudraksha and worship Hanuman ji.

Mithun (मिथुन) राशि / Gemini Zodiac Horoscope Prediction - विदेश यात्रा के योग (Chances of Foreign Travel)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-

मिथुन राशि (Gemini) – करियर के क्षेत्र में यह माह बहुत शुभ होने वाला है। विदेश यात्रा और विदेश संबंधी जॉब के लिये भी यह महीना बहुत शुभ है। कार्यक्षेत्र व व्‍यापार में मंगल का गोचर आपको पावरफुल बना सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत होने वाला है, आय के नये माध्‍यम मिलेंगें। निवेश करें और खर्चों से बचें। प्रेम संबंधों में उतार- चढ़ाव हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। 

मिथुन राशि के लिये उपाय- हरे व पीले रंग का उपयोग करें, पौधे लगायें। 

Gemini – This month is going to be very auspicious in the field of career as said by the best astrologer in India Astro Arun Pandit. This month is also very auspicious for foreign travel and foreign related jobs. The transit of Mars can make you powerful in work and business. The economic side is going to be strong, new sources of income will be available. Invest and avoid expenses. There can be ups and downs in love relationships. Take care of health.
Remedy for Gemini – Use green and yellow colors, plant trees.

Vrushabh (वृषभ) | Taurus - राशि / Rashi करियर और व्‍यापार में तरक्‍की (Progress in Career & Business)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh-

वृषभ राशि (Taurus) –

करियर के लिये यह माह खुशखबरी लाने वाला है। आपकी आय में वृद्धि और नये अवसरों के योग है। व्‍यापार के लिये भी माह के मध्‍यांत से शुभ समाचार मिल सकते हैं। उधार से बचें और खर्चों पर नियत्रंण रखें। प्रेम प्रसंगो के लिये भी यह महीना खुशनुमा रहने वाला है। वृषभ राशि के स्‍टुडेंट इस महीने आपके हित में रिज़ल्‍ट मिल सकते हैं।

वृषभ राशि के लिये उपाय- 7 मुखी रूद्राक्ष धारण करें और शनि चा‍लीसा का पाठ करें।

Taurus – This November Horoscope Prediction 2022 is going to bring good news for your career. There is an increase in your income and the sum of new opportunities. Good news can also be received for business from the middle of the month. Avoid borrowing and keep expenses under control. This month is also going to be pleasant for love affairs. Students of Taurus zodiac can get results in your interest this month.

Remedy for Taurus Wear 7 Mukhi Rudraksha and recite Shani Chalisa.

kark, Singh, Kanya | कर्क, सिंह, कन्‍या राशि | Cancer, Leo, Virgo,November 2022 Monthly Horoscope Prediction

Cancer(Kark), Leo(Singh), Virgo(Kanya) – Kark, Singh & Kanya | Kya Hai In 4 Rashiyon Ka Rashifal | November Horoscope Prediction 2022 –

कर्क राशि- दशम भाव में राहु का होना कार्यक्षेत्र में परेशानी दे सकता है। द्वादश भाव में मंगल का वक्री होना आपके खर्चों को बढ़ा सकता है। प्रेम संबंधों स्‍टुडेंट के लिये यह महीना उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है।

सिंह राशि- नौकरी व कार्यक्षेत्र के लिये यह महीना बहुत दुरूस्‍त है। व्‍यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक पक्ष उतार-चढ़ाव भरा हो सकते हैं, खर्चे बढ़ सकते हैं। पारिवारिक माहौल बहुत खुशनुमा रहने वाला है। इस माह प्रेम संबंधों में परेशानी हो सकती है।

कन्‍या राशि- कन्‍या राशि के लिय यह महीना सकारात्‍मक बदलावों का महीना है। कार्यक्षेत्र में नये अवसर मिलेंगें। व्‍यापार में तरक्‍की के योग है। परिवार की महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। दोस्‍तों से सहयोग मिल सकता है|

Kark (कर्क) | Cancer - राशि / Rashi Horoscope Prediction - प्रेम संबंधों में तकरार (Conflict in love relations)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-cancer

कर्क राशि- दशम भाव में राहु का होना कार्यक्षेत्र में परेशानी दे सकता है। व्‍यापार के क्षेत्र में बहुत बदलाव नहीं होने वाले हैं। द्वादश भाव में मंगल का वक्री होना आपके खर्चों को बढ़ा सकता है। गले संबधी और मलेरिया/डेंगू जैसी बीमारी हो सकती है। पारिवारिक माहौल ठीक रहने वाला है। प्रेम संबंधों स्‍टुडेंट के लिये यह महीना उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। 

कर्क राशि के लिये उपाय- ध्‍यान व निद्रा योग आपके लिये लाभकारी है।

Cancer Rahu in the tenth house can give trouble in the field.business sector. Retrograde of Mars in the twelfth house can increase your expenses. Throat related and malaria/dengue-like diseases can occur. Family atmosphere is going to be fine. This month can be full of ups and downs for love affairs students. 

Remedy for Cancer Zodiac- Meditation and nidra yoga is beneficial for you.  

Kanya (कन्या) | Virgo - राशि / Rashi Horoscope Prediction - व्‍यापार तरक्‍की, धनलाभ के हैं योग

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo

कन्‍या राशि- कन्‍या राशि के लिय यह महीना सकारात्‍मक बदलावों का महीना है। कार्यक्षेत्र में नये अवसर मिलेंगें। व्‍यापार में तरक्‍की के योग है। परिवार की महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। इस महीने स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍टुडेंट्स को इस माह खुशखबरी मिल सकती है। दोस्‍तों से सहयोग मिल सकता है।
कन्‍या राशि के लिये उपाय- माता तुलसी पर जल अर्पित करते हुये ‘ओम सुप्रभाताय नम:’ का जाप करें।

Virgo – This month is a month of positive changes for Virgo. There will be new opportunities in the workplace. There is a chance of progress in business. Take care of the health of the women of the family. Health will improve this month. Students can get good news this month. You can get cooperation from friends.
Remedy for Virgo While offering water to Mata Tulsi, chant ‘Om Suprabhataya Namah’.

Singh (सिंह) | Leo - राशि / Rashi Horoscope Prediction - इस माह व्‍यापार आ सकती है परेशानी (Trouble in Business)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh

नौकरी व कार्यक्षेत्र के लिये यह महीना बहुत दुरूस्‍त है। व्‍यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक पक्ष उतार-चढ़ाव भरा हो सकते हैं, खर्चे बढ़ सकते हैं। पारिवारिक माहौल बहुत खुशनुमा रहने वाला है। इस माह प्रेम संबंधों में परेशानी हो सकती है। स्‍टुडेंट्स इस माह चि‍ंतित हो सकते हैं जो आपकी एकाग्रता और शांति को भंग कर सकते हैं। 

सिंह राशि के लिये उपाय- सूर्य को अर्घ्‍य दें व जरूरतमंद को गेहूँ का दान करें।

November month is very good for job and workplace. Businessmen may have to face trouble. Economic aspects can be volatile, expenses can increase. Family atmosphere is going to be very pleasant. There can be trouble in love relations this month. Students may be worried this month which can disturb your concentration and peace.

Remedy for Leo zodiac sign- Offer Arghya to the Sun and donate wheat to the needy.

Tula, Vraschik, Dhanu, Makar | तुला, धनु, मकर राशि | November 2022 Monthly Horoscope Prediction

Libra(Tula), Sagittarius(Dhanu), Makar(Capricorn), –

November Horoscope Prediction 2022 –

तुला राशि- तुला राशि इस महीने आपकी मेहनत का फल मिल सकता है। कार्यक्षेत्र के मामले व्‍यापार में तरक्‍की के योग है। कोई बड़े खर्चे इस महीने हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें कोई दुर्घटना चोट लगने की आशंका है।

वृश्चिक राशि- तुला राशि वालों इस महीने काम की वजह से टेशंन बहुत बढ़ सकता है। व्‍यापार में थोड़ी मंदी आ सकती है। इस महीने पुराने खर्चों की वजह से आर्थिक पक्ष गड़बड़ हो सकता है।

धनु राशि- कार्यक्षेत्र में आपके मान- सम्‍मान में वृद्धि हो सकती है। आपके व्‍यापारिक कौशल से आपको नये अवसर मिलेंगें। इस महीने बड़े खर्चे हो सकते हैं जिससे आपका बजट गड़बड़ हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिये माह बहुत शुभ है।

Tula (तुला) | Libra राशि / Rashi Horoscope Prediction -व्‍यापार में मिलेगी नयी सौगातें (Business Growth)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh-tula-libra

तुला राशि-  तुला राशि इस महीने आपकी मेहनत का फल मिल सकता है। कार्यक्षेत्र के मामले व्‍यापार में तरक्‍की के योग है। कोई बड़े खर्चे इस महीने हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें कोई दुर्घटना चोट लगने की आशंका है। प्रेम संबंधों और वैवाहिक रिश्‍तों में थोड़ी मुश्किलें हो सकती है, जो आपको विचलित कर सकती हैं। 

तुला राशि के उपाय- पांच मुखी रूद्राक्ष या लाजवर्त स्‍टोन धारण करें।

Libra – Libra can get the fruits of your hard work this month. Business matters are the sum of progress. Some big expenses can happen this month. Take care of your health There is a possibility of injury due to an accident. There may be some difficulties in love affairs and marital relationships, which may disturb you. 

Remedy for Libra – Wear five Mukhi Rudraksha or Lajvarta stone.

Dhanu (धनु) | Sagittarius - राशि / Rashi - प्रेम संबंधों और करियर है शुभ(Auspicious for love relationships & career)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-love-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh

धनु राशि- कार्यक्षेत्र में आपके मान- सम्‍मान में वृद्धि हो सकती है। आपके व्‍यापारिक कौशल से आपको नये अवसर मिलेंगें। इस महीने बड़े खर्चे हो सकते हैं जिससे आपका बजट गड़बड़ हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिये माह बहुत शुभ है। कोई नया मिल सकता है और पुराने रिश्‍तों में मजबूती आयेगी। विद्यार्थियों को अच्‍छे रिज़ल्‍ट मिलने के संयोग बन रहे हैं।
धनु राशि के उपाय- सूर्य आदित्‍यस्‍त्रोतम का पाठ करें और एक बार बेवजह अस्‍पताल ज़रूर जाये।

Sagittarius Your prestige may increase in the workplace. You will get new opportunities with your business acumen. Big expenses can happen this month, which can mess up your budget. The month is very auspicious for love affairs. Someone new can be found and old relationships will get stronger. There are chances of students getting good results.
Remedies for Sagittarius – Recite Surya Adityastrotam and go to the hospital unnecessarily once.

Vrishchik (वृश्चिक) | Scorpio राशि / Rashi Horoscope Prediction - शनि (Shani)/ Saturn का प्रभाव ​

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh-vrusabh

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों इस महीने काम की वजह से टेशंन बहुत बढ़ सकता है। व्‍यापार में थोड़ी मंदी आ सकती है। इस महीने पुराने खर्चों की वजह से आर्थिक पक्ष गड़बड़ हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिये यह माह बहुत शुभ होने वाला है। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहने वाला है। शुभ मांगलिक कार्यों के योग है। 

वृश्चिक राशि के उपाय- चन्‍द्रमा की रोशनी में थोड़ी देर बैठें।

Tension may increase a lot due to work this month. There may be some slowdown in business. This month, the financial side may get messed up due to old expenses. This month is going to be very auspicious for love relationships. The family atmosphere is going to be pleasant. There is a yoga of auspicious works. 

Remedies for Scorpio – Sit in the light of the moon for a while.

Makar, Kumbh, Meen | मकर, कुंभ, मीन राशि | November 2022 Monthly Horoscope Prediction

Capricon(Makar), Aquarius(Kumbh), Pisces(Meen), –

November Horoscope Prediction 2022-

मकर राशि- कार्यक्षेत्र में शनि का प्रभाव आपके काम बढ़ा सकता है। मनचाही नौकरी, जाॅब बदलना इस माह शुभ है। नये अवसरों का फायदा उठायें लेकिन पैसों के जोखिम से बचे।

कुंभ राशि- बहुत शुभ होने वाला है। शुक्र और बुध का आपके दशम भाव में प्रवेश इस महीने आपको शुभ फल देने वाले हैं। लेकिन समय और अपनी प्रतिभा का सौ प्रतिशत उपयोग न कर पाना आपकी कमी है।

मीन राशि- बृहस्‍पति आपको शुभ फल देने वाले हैं। रूके हुये काम बनेगें। व्‍यापार और कार्यक्षेत्र में अच्‍छे संयोग है। अपनों के लिये खर्च करेंगें। प्रेम संबंधोंं में नयी खुशखबरी मिल सकती है कोई यात्रा संभव है।

Makar (मकर) | Capricorn राशि / Rashi Horoscope Prediction - शुभ फल (Auspicious Results)

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit

मकर राशि- कार्यक्षेत्र में शनि का प्रभाव आपके काम बढ़ा सकता है। मनचाही नौकरी, जाॅब बदलना इस माह शुभ है। नये अवसरों का फायदा उठायें लेकिन पैसों के जोखिम से बचे। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में हल्‍की पेरशानियॉं हो सकती है। विद्याथिर्यों को भी शनि प्रभाव प्रभावित कर सकता है। पारिवारिक माहौल सामान्‍य रहने वाला है।
मकर राशि के उपाय- शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें। सात मुखी रूद्राक्ष धारण करें।

Capricorn – Saturn’s influence in the field can increase your work. Changing the desired job, job is auspicious this month. Take advantage of new opportunities but avoid the risk of money. There may be mild problems in terms of health. Saturn effect can also affect the students. Family atmosphere is going to be normal. 

Remedies for Capricorn – Recite Shani Chalisa and Hanuman Chalisa. Wear Seven Mukhi Rudraksha. 

Kumbh (कुंंभ) | Aquarius - राशि / Rashi Horoscope Prediction - मिलेगी बम्‍पर खुशियॉं - Get happiness

कुंभ राशि- बहुत शुभ होने वाला है। शुक्र और बुध का आपके दशम भाव में प्रवेश इस महीने आपको शुभ फल देने वाले हैं। लेकिन समय और अपनी प्रतिभा का सौ प्रतिशत उपयोग न कर पाना आपकी कमी है। इस महीने आपके भाग्‍योदय का आगाज़ होने वाला है। आय के नये स्‍त्रोत, प्रमोशन और नये अवसरों मिलेंगें। शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव सकारात्‍मक होगा।  यात्रा के योग है। 

कुंभ राशि के उपाय- शनि मंदिर में तिल डालकर दिया लगायें। 7 मुखी रूद्राक्ष धारण करेंं। 

Aquarius – it is going to be very auspicious. The entry of Venus and Mercury in your tenth house is going to give you auspicious results this month. But not being able to utilize 100% of your time and your talent is your shortcoming. Your luck is going to start this month. There will be new sources of income, promotion and new opportunities. The effect of Shani’s half-century will be positive. Travel is yoga. 

Remedy for Aquarius – Put sesame in Shani temple and put a lamp. Wear 7 Mukhi Rudraksha. 



Meen (मीन) | Pisces Horoscope Prediction - प्रेम संबंधों के लिये शुभ / Auspicious month

Mesh-Vrushabh-Mithun-Kark-मेष-वृषभ-मिथन-कर्क-राशि-november-prediction-astro-arun-pandit-virgo-mithun-leo-singh-meen-pisces

मीन राशि- बृहस्‍पति आपको शुभ फल देने वाले हैं। रूके हुये काम बनेगें। व्‍यापार और कार्यक्षेत्र में अच्‍छे संयोग है। अपनों के लिये खर्च करेंगें। प्रेम संबंधोंं में नयी खुशखबरी मिल सकती है कोई यात्रा संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। विद्यार्थियों को व्‍याव‍हारिक शिक्षा पर ज्‍यादा ध्‍यान देना चाहिये। 

मीन राशि के उपाय- 7 मुखी रूद्राक्ष धारण करें। हनुमान चा‍लीसा और शनि चालिसा का पाठ करें। 

Pisces Jupiter is going to give you auspicious results. Stopped work will be done. There is a good combination in business and workplace. Will spend for loved ones. New good news can be found in love relations, any journey is possible. Take care of health. Students should pay more attention to practical education. 

Remedy for Pisces – Wear 7 Mukhi Rudraksha. Recite Hanuman Chalisa and Shani Chalisa. 



Read more latest blogs here -

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

Know how November born People are | Personalities -Astro Arun Pandit

October-born-zodiac-sign-people-born-in-October-October-born-Celebrities-born-in-October-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer

Know How are November Born People | जानिए कैसे होते हैं नवम्बर में जन्मे लोग / जातक | Facts | Personalities

What Your Birth Date Has to Say About You according to Astrology - November 1 to 30

01 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer

02 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer

03 NOV 2022

Nov-3-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer

04 NOV 2022

Nov-3-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-4

05 NOV 2022

Nov-5-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-4

06 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-6

07 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-7

08 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-8

09 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-9

10 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-10

11 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-11

12 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-12

13 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-13

14 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-14

15 NOV 2022

November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-15

16 NOV 2022

Nov-16-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-16

17 NOV 2022

Nov-17-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-17

18 NOV 2022

Nov-18-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-18

19 NOV 2022

Nov-19-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-19

20 NOV 2022

Nov-20-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-20

21 NOV 2022

Nov-21-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-21

22 NOV 2022

Nov-22-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-22

23 NOV 2022

Nov-23-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-23

24 NOV 2022

Nov-24-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-24

25 NOV 2022

Nov-25-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-25

26 NOV 2022

Nov-26-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-26

27 NOV 2022

Nov-27-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-27

28 NOV 2022

Nov-27-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-28

29 NOV 2022

Nov-29-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-29

30 NOV 2022

Nov-30-November-born-zodiac-sign-people-born-in-November-born-Celebrities-born-in-November-astrology-by-date-of-birth-free-online-astrology-predictions-astrology-daily-horoscope-best-astrologer-nov-30

Read our Latest Blogs -

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

Kya aap Jaante Hai shraap ke vajah se hua tha tulsi vivaah!! Kyon Ekadashi ke din se hoti hai shaadi Praram‍bh!

astroarunpandit-best-astrologer-top-numerology-astrology-palmistry-courses-kundli-in-pur-lucknow-uttar-pradesh-india-rashi-rashifal

Kya aap Jaante Hai shraap ke vajah se hua tha tulsi vivaah!! Kyon Ekadashi ke din se hoti hai shaadi Praram‍bh!

जानिये क्‍यों किया भगवान विष्‍णु ने तुलसी से विवाह? / Know why Lord Vishnu married Tulsi?

भारतीय सनातन हिन्दू धर्म में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर देवशयनी एकादशी मनाई जाती है, जिसमें भगवान विष्णु 4 महीने के लिए क्षीरसागर में शयन के लिए जाते हैं जिसे चतुर्मास कहते हैं, इन चतुर्मास की गहरी नींद के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु सृष्टि का पालन करने के लिए फिर से उठते है इसलिए इसे देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है। इसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है। यह त्यौहार दीपावली के बाद ठीक 11वें दिन बाद मनाया जाता है। भगवान विष्णु चतुर्मास के बाद सबसे पहले तुलसी से विवाह करते हैं इसलिए इस दिन तुलसी विवाह का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत तुलसी का पौधा और शालिग्राम जी का औपचारिक विवाह होता है। तुलसी विवाह के दिन लोग अपने घरों में सत्यनारायण कथा और भगवान विष्णु जी के अनुष्ठान आदि भी करते हैं। इसी दिन से हिन्दू समाज में शादी-विवाह के कार्यक्रम फिर से शुरू हो जातें है।

Ekadashi Devshayani Ekadashi is celebrated on the Ekadashi of Shukla Paksha of Ashadh month in Indian Sanatan Hindu religion, in which Lord Vishnu goes to sleep in Kshirsagar for 4 months, which is called Chaturmas, of these Chaturmas. After a deep sleep, on the day of Ekadashi of Shukla Paksha of Kartik month, Lord Vishnu wakes up again to follow the creation, hence it Devuthani Ekadashi also calledIt Prabodhini Ekadashi also calledThis festival is celebrated on the 11th day after Diwali. Lord Vishnu marries Tulsi first after Chaturmas, hence the festival of Tulsi Vivah is celebrated with great pomp on this day. Under which the formal marriage of Tulsi plant and Shaligram ji takes place. On the day of Tulsi Vivah, people also perform Satyanarayan Katha and rituals of Lord Vishnu in their homes. From this day onwards, the marriage programs in Hindu society start again.

Tulsi Vivah 2022
Date - 04 November 2022
Day - Friday
Puja Mahurat - Any time after sunset

तुलसी विवाह 2022
दिनांक- 04 नवम्बर 2022
दिन - शुक्रवार
पूजा मुहूर्त- सूर्यास्त के बाद कभी भी

कौन है तुलसी और क्यों किया जाता है तुलसी के पौधे का विवाह / Who is Tulsi and why is Tulsi Vivah done?

माता तुलसी कौन थी इसके पीछे एक प्रसिद्ध कथा प्रचलित है। तुलसी जिसे आज हम सिर्फ एक पौधा समझते हैं वो अपने पूर्व जन्म में राक्षस कुल में जन्मी वृंदा नाम की लड़की थी, जो कि भगवान विष्णु की परम भक्त थी। वृंदा का विवाह राक्षसों के राजा जलंधर से हुआ था। जलंधर एक दिग्विजय राक्षस था जिसके अत्याचारों से देवता बहुत परेशान थे। वह जब भी युद्ध में जाता तो वृंदा संकल्प लेकर युद्ध जीतने तक विष्णु जी की तपस्या में लीन हो जाती थी। ऐसे ही एक बार जब जलंधर और देवताओं भीषण युद्ध हुआ तो जलंधर के प्रकोप से देवता युद्ध में कमज़ोर पड़ गए। तब वे अपनी इस समस्या को लेकर श्री हरि विष्णु के पास गए।

A famous story behind the marriage of Tulsi- who was Maa Tulsi. Tulsi, which we consider only a plant today, was a girl named Vrinda, who was a devotee of Lord Vishnu, born in a demon clan in her previous birth. Vrinda was married to Jalandhar, the king of the demons. Jalandhar was a Digvijay demon whose atrocities caused the gods to be very upset. Whenever he went to war, Vrinda used to get absorbed in the penance of Vishnu ji till he won the war with determination. Similarly, once when Jalandhar and the gods fought fiercely, the gods were weakened by the wrath of Jalandhar. Then he went to Shri Hari Vishnu with his problem.

sacred-tulsi-basil-leaves-occult-gurukul-tulsi-vivah-gyaras-ekadashi-best-learning-institute

Tulsi paudhe ka naam kaise rkha gaya / तुलसी के पौधे का नाम कैसे पड़ा?

विष्णु जी ने बताया कि वृंदा मेरी सच्ची भक्त है जिसके संकल्प के कारण जलंधर हमेशा विजय होता है और आपकी मदद करके मैं अपनी उस भक्त के साथ छल नही कर सकता। तब देवताओं के अनुग्रह पर और धर्म के अस्तित्व की रक्षा के लिए भगवान विष्णु जलंधर का ही रूप लेकर वृंदा के पास गए। उन्हें देखकर वृंदा ने अपना संकल्प तोड़ दिया और इधर देवताओं ने जलंधर का सिर धड़ से अलग कर दिया। तब वृंदा ने सच को जानकर विष्णु जी को पत्थर होने का श्राप दे दिया जिससे वे पत्थर के हो गए। इस घटना से चारों तरफ हाहाकार मच गया। तब माता लक्ष्मी के समझाने पर वृंदा ने विष्णु जी को श्राप से मुक्त कर दिया और जलंधर के सिर को लेकर सती हो गई, सती होने के बाद वृंदा की पवित्र राख से एक पौधा निर्मित हुआ। वृंदा की इतनी अनन्य भक्ति, तेज और पतिव्रता धर्म से प्रभावित होकर भगवान विष्णु ने उस पौधे को तुलसी नाम दिया और उस पौधे के हर तत्व को संसार के कल्याण के लिए उपयोगी होने का वरदान दिया और अपने पत्थर के स्वरूप को शालिग्राम नाम देकर उस रूप को अपनी पत्नी स्वीकार किया।


Vishnu ji told that Vrinda is my true devotee, due to whose determination Jalandhar always wins and with your help I cannot deceive my devotee. Then on the grace of the gods and to protect the existence of religion, Lord Vishnu took the form of Jalandhar and went to Vrinda. Seeing them, Vrinda broke her resolve and here the gods beheaded Jalandhar. Then Vrinda, knowing the truth, cursed Vishnu to be a stone, due to which he turned to stone. There was outcry all around due to this incident. Then on the persuasion of Mother Lakshmi, Vrinda freed Vishnu from the curse and became sati with Jalandhar’s head, after being sati, a plant was made from the sacred ashes of Vrinda. Impressed by Vrinda’s devotion, fast and virtuous religion, Lord Vishnu named that plant as
Tulsi and gave every element of that plant a boon to be useful for the welfare of the world and Shaligram by namingaccepted his wife.

sacred-tulsi-basil-leaves-occult-gurukul-tulsi-vivah-gyaras-ekadashi-best-learning-institute

कार्तिक मास की एकादशी पर भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप के साथ तुलसी के पौधे का विवाह -

हर साल कार्तिक मास की एकादशी पर भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप के साथ तुलसी के पौधे का विवाह किया जाता है। शालिग्राम जी पर हमेशा एक तुलसी का पत्ता अवश्य रखा जाता है, उसके बिना शालिग्राम पूजा सफल नही मानी जाती। भगवान विष्णु की मूर्ति पर भी हमेशा तुलसी का पत्ता और तुलसी मंजरी चढ़ाई जाती है। विष्णु जी के हर भोग और प्रसाद में तुलसी का पत्ता होना अनिवार्य माना जाता है। तुलसी विवाह का त्यौहार मांगलिक कार्यों की शुरुआत का प्रतीक है।

Every year on the Ekadashi of Kartik month, a Tulsi plant is married with the Shaligram form of Lord Vishnu. A Tulsi leaf is always kept on Shaligram ji, without it Shaligram worship is not considered successful. Tulsi leaves and Tulsi Manjari are always offered on the idol of Lord Vishnu. It is considered mandatory to have a Tulsi leaf in every Bhog and Prasad of Vishnu. The festival of Tulsi Vivah marks the beginning of auspicious works.

tulsi-vivah-astroarunpandit-best-astrologer-top-numerology-astrology-palmistry-courses-kundli-in-pur-lucknow-uttar-pradesh-india-rashi-rashifal

क्या है तुलसी के पवित्र होने के कारण / Why is Tulsi considered as sacred? -

तुलसी का पौधा हिन्दू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है, इसे तुलसी माँ कहकर संबोधित किया जाता है। हर किसी के आंगन में तुलसी का पौधा आपको लगा हुआ मिल जाएगा। यह कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है इसलिए इसे आयुर्वेद में भी बहुत आवश्यक औषधि माना जाता है। भारतीय पुरातन शास्त्रों में भी तुलसी के पौधे की खासियत और उसके आध्यात्मिक कारणों का प्रमाण मिलता है। तुलसी के पौधे को आँगन में लगाने मात्र से ही आसपास का वातावरण शुद्ध और सकारात्‍मक हो जाता है। यह कई बीमारियों की दवा है जिसका ऋषि-मुनि और वैद्यों ने सदियों से उपयोग किया है। आमतौर पर हमें कफ और सर्दी ज़ुकाम की समस्या के लिए तुलसी का काढ़ा, तुलसी की चाय या तुलसी के तेल जैसी दवाएं ही सूझती है।

Tulsi is sacred – Tulsi plant is considered very sacred in Hindu religion, it is addressed as Tulsi Maa. You will find a Tulsi plant planted in everyone’s courtyard. It is rich in many medicinal properties, so it is also considered a very essential medicine in Ayurveda. Evidence of the specialty of Tulsi plant and its spiritual reasons is also found in ancient Indian scriptures. By planting a Tulsi plant in the courtyard, the surrounding environment becomes pure and positive. It is a medicine for many diseases which has been used by sages and Vaidyas for centuries. Usually, we only understand medicines like Tulsi decoction, Tulsi tea or Tulsi oil for the problem of cough and cold.

sacred-tulsi-basil-leaves-occult-gurukul-tulsi-vivah-gyaras-ekadashi-best-learning-institute

Spiritual and Scientific Reasons Behind Tulsi (Basil Leaves) -

Medicinal Benefits of Tulsi / tulsi ke paudhe ke fayde -

विज्ञान भी कहता है कि रोज़ उठकर सबसे पहले अगर आप तुलसी की 5 पत्तियां खाते हैं तो आपको सांस से सबंधित कोई भी परेशानी कभी नही होंगी। इसका उपयोग दांत के रोगों और मसूड़ों की मरम्मत में भी किया जाता है। दिमागी कमज़ोरियों और तनाव को दूर करने में भी तुलसी बहुत कारगर है। तुलसी के पत्ते किसी घाव की मरहम का भी काम करते हैं, ये चोट को फैलने से रोकते हैं और बैक्टीरिया को पनपने नही देते हैं। त्वचा के रोगों को खत्म करने में भी तुलसी के पत्ते का उपयोग किया जाता है। मुंह के छालों, संक्रमण, दुर्गंध और गम्भीर रोगों के लिए तुलसी एक बहुत उपयोगी दवा है। इसके नियमित सेवन से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत मजबूत हो जाती है।

Science also says that if you eat 5 leaves of Tulsi first after waking up every day, then you will never have any problem related to breathing. It is also used in dental diseases and gum repair. Tulsi is also very effective in removing mental weaknesses and stress. Basil leaves also act as a wound ointment, they prevent the injury from spreading and do not allow bacteria to grow. Basil leaves are also used to cure skin diseases. Tulsi is a very useful medicine for mouth ulcers, infections, halitosis and serious diseases. With its regular consumption, your immunity becomes very strong.

 

sacred-tulsi-basil-leaves-occult-gurukul-tulsi-vivah-gyaras-ekadashi-best-learning-institute

Tulsi leaves are fed in Hindu's at the time of death -

यही नहीं, किसी के मृत्यु के समय तुलसी के पत्ते खिलाने का रिवाज़ है जिससे मृत्यु के बाद फैलने वाले रोगाणु नही पनपते। इंसान की मृत्यु के बाद सुखी तुलसी की लकड़ियों के साथ ही चिता को जलाया जाता है, मान्यता है कि ऐसा करने से उस आत्मा को भगवान विष्णु के बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है जिसके बाद वह जन्म और मृत्यु के चक्र से दूर हो जाता है।

Not only this, it is customary to feed basil leaves at the time of one’s death, so that the germs that spread after death do not grow. After the death of a person, the pyre is lit along with the sticks of Tulsi, it is believed that by doing so that soul gets a place in the Vaikunth Dham of Lord Vishnu, after which he gets away from the cycle of birth and death.

वनस्पति विज्ञान के अनुसार तुलसी की उत्पत्ति कब हुई थी इसका अनुमान नही लगाया जा सकता। पर इसका हर एक हिस्सा औषधि का काम करता है। यह बात साबित करती है कि तुलसी का पौधा हमारे लिए क्यों इतना महत्व रखता है। आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दोनों कारणों में तुलसी का महत्व बराबर मायने रखता है।

According to botany, when Tulsi originated, it cannot be estimated. But every part of it acts as a medicine. This proves why the Tulsi plant is so important to us. The importance of Tulsi is equally important for both spiritual and scientific reasons.

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 48+ years.

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

2022 ka last & India ka 1st Sooryagrahan/ Solar Eclipse | Jaane Aapki Rashi ke liye kaisa hoga?

suryagrahan-sooryagrahan-2022-best-astrologer-in-india-25-ocotober-diwali-dursshera

2022 ka last & India ka 1st Suryagrahan | Jaane Aapki Rashi ke liye kaisa hoga?

क्या है सूर्यग्रहण / All about solar eclipse -

पृथ्वी और सूर्य के बीच से होकर जब चन्द्रमा गुज़रता है तब इस घटना को सूर्यग्रहण लगना कहते है। सूर्यग्रहण हमेशा अमावस्या को ही लगता है। दरअसल चन्द्रमा पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है और पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है इसलिए कभी कभी चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के मध्य आ जाता है जिससे सूर्य की रोशनी आंशिक रूप से या पूरे रूप से पृथ्वी पर नही जा पाती और सूर्य का रूप या तो पूरा ढँक जाता है या कटा हुआ सा दिखाई देता है। इस खगोलीय घटना को सूर्यग्रहण कहा जाता है।

When the Moon passes between the Earth and the Sun, this phenomenon is called a solar eclipse / Sooryagrahan. A solar eclipse always takes place on the new moon. Actually, the moon revolves around the earth and the earth revolves around the sun, so sometimes the moon comes between the sun and the earth, due to which the sunlight does not reach the earth partially or completely and the form of the sun is either Completely covered or appears to be cut off. This astronomical event is called a solar eclipse.

सूर्यग्रहण के प्रकार - Types of Solar Eclipse / Sooryagrahan

सूर्यग्रहण के दो प्रकार होते हैं | 2 types of solar eclipse -

सूर्यग्रहण के दो प्रकार होते हैं पहला होता है “खंडग्रास सूर्यग्रहण”, जिसमें चन्द्रमा सूरज का थोड़ा सा हिस्सा ढँकता है। दूसरा है पूर्ण सूर्यग्रहण जिसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढँक लेता है और कुछ समय के लिए पृथ्वी पर अंधेरा हो जाता है। यह पृथ्वी पर बहुत कम स्थानों पर दिखता है। कभी-कभी यह कई स्थानों पर वलय रूप यानी कंगन के जैसा दिखाई पड़ता है ऐसा इसलिए होता क्योंकि चन्द्रमा सूर्य के ठीक बीच में आ जाता है और उसके आसपास से सूर्य की रोशनी कंगन जैसी दिखाई पड़ती है।

There are two types of solar eclipse, the first is “Khandgras solar eclipse”, in which the moon covers a little part of the sun. The second is a total solar eclipse in which the Moon completely covers the Sun and for some time the Earth becomes dark. It is visible in very few places on earth. Sometimes it appears like a ring in many places, this is because the moon comes right in the middle of the sun and the sunlight from its surroundings is seen like a bracelet.

suryagrahan-sooryagrahan-2022-best-astrologer-in-india-25-october-diwali-dursshera-rashi-prediction-mithun-diwali-shubh-mahurat

सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) साल में कितनी बार आता है

सूर्यग्रहण वर्ष में कम से कम 2 बार होते हैं और इनकी संख्या वर्ष में अधिकतम 5 भी हो जाती है। हर सूर्यग्रहण का सूतक काल ग्रहण शुरू होने के ठीक 12 घण्टे पहले शुरू हो जाता है जो कि ग्रहण ख़त्म होने के साथ ही ख़त्म होता है। सूतक काल में कोई भी शुभ काम नही किया जाता। इस बार वर्ष का आखिरी सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर 2022, दिन मंगलवार को है जो कि अलग-अलग देशों में अलग-अलग रूप और समय में दिखाई देगा। भारत में यह इस साल पहली बार दिखाई देगा जो कि शाम 4:22 बजे से शुरू होकर शाम 6:25 बजे ख़त्म होगा। जिसका सूतक काल सुबह 4:22 बजे से शुरू हो जाएगा। यह ग्रहण कुछ राशि के जातकों के लिए शुभदायी है पर कुछ राशि के जातकों के लिए अशुभ।


Solar eclipses occur at least twice a year and their number reaches a maximum of 5 in a year. The Sutak period of every solar eclipse starts exactly 12 hours before the eclipse, which ends with the end of the eclipse. No auspicious work is done during the Sutak period. This time the last solar eclipse of the year is on Tuesday, October 25, 2022, which will be visible in different forms and times in different countries. In India, it will be visible for the first time this year which will start from 4:22 pm and end at 6:25 pm. Whose Sutak period will start from 4:22 am. This eclipse is auspicious for the people of some zodiac, but inauspicious for the people of some zodiac.

suryagrahan-sooryagrahan-2022-best-astrologer-in-india-25-october-diwali-dursshera-rashi-prediction-mithun-diwali-shubh-mahurat-astroarunpandit

सूर्यग्रहण का आध्यात्मिक कारण | Spiritual reason for solar eclipse -

पुराणों के अनुसार सुमद्र मंथन के समय जब भगवान विष्णु मोहिनी रूप रखकर देवताओं को अमृत पान करवा रहे थे तब स्वरभानु नाम के राक्षस ने छल किया और देवताओं के समूह में जाकर अमृत पान कर लिया था। उसके इस छल को चन्द्रदेव और सूर्यदेव ने भांप लिया और तुरन्त भगवान विष्णु को अवगत किया तब भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से स्वरभानु का सिर धड़ से अलग कर दिया। परन्तु अमृत पीने की वजह से वह अमर हो चुका था इसलिए वह जीवित ही रहा। तब इसका सिर राहु और धड़ केतु नाम से प्रख्यात हुआ और ग्रह के रूप में सूर्यमंडल में इनका निवास हो गया। लेकिन इस घटना के बाद से राहु और केतु सूर्य और चन्द्र से दुश्मन भाव रखते हैं, तब से राहु सूर्य का और केतु चंद्र का ग्रहण करता है परन्तु देवता दानवों से श्रेष्ठ होते हैं इसलिए यह घटना कम समय के लिए ही होती है और यह घटनाएं सूर्यग्रहण और चन्द्रग्रहण कहलातीं है।
आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बात की जाए तो आज से 4 हजार ईसा पूर्व सनातन संस्कृति के महान ऋषियों में से एक अत्रिमुनि ने सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण की अवधारणा दे दी थी और कुछ नियम और सावधानियां तय की थी। यह वैदिक साहित्य में प्रमाण के तौर पर मिलता है। ज्योतिष के अनुसार ग्रहण का प्रत्येक राशियों पर शुभ-अशुभ दोनों प्रभाव पड़ता है।

According to the Puranas, during the Sumadra churning, when Lord Vishnu was giving nectar to the deities by taking the form of Mohini, a demon named Swarabhanu tricked them and went to the group of gods and drank the nectar. Chandradev and Suryadev sensed his deceit and immediately informed Lord Vishnu, then Lord Vishnu severed Swarabhanu’s head from his torso with the Sudarshan Chakra. But he had become immortal because of drinking nectar, so he remained alive. Then its head became famous as Rahu and trunk Ketu and as a planet, they resided in the solar system. But after this incident, Rahu and Ketu have enemies with Sun and Moon, since then Rahu eclipses the Sun and Ketu eclipses the Moon, but the gods are superior to the demons, so this event is only for a short time and these events There are solar eclipses and lunar eclipses.
Talking from the spiritual point of view, from today 4 thousand BC, one of the great sages of Sanatan culture, Atrimuni had given the concept of solar eclipse and lunar eclipse and fixed some rules and precautions. This is found in the form of evidence in the Vedic literature. According to astrology, eclipse has both auspicious and inauspicious effects on each of the zodiac signs.

suryagrahan-sooryagrahan-2022-best-astrologer-in-india-25-october-diwali-dursshera-rashi-prediction-mithun-diwali-shubh-mahurat-chand

Sooryagrahan ki धार्मिक मान्यताएं | Religious Beliefs of Solar Eclipse -

सूर्यग्रहण के अवसर पर भारतीय हिन्दू संस्कृति के अनुसार हमारे ऋषि मुनियों द्वारा यह कहा गया है कि ग्रहण के वक्त भोजन करना,पानी पीना,स्नान करना या शुभ काम करना अनिवार्य रूप से मना किया गया है। पानी के पात्रों और किसी भी द्रव्य को शुद्ध रखने के लिए उनमें तुलसी के पत्ते डाल दिये जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के समय भोजन और पानी में विषैले तत्व प्रभावी हो जाते हैं जो शरीर के लिए कई रोग का कारण बनते है इसलिए ग्रहण ख़त्म होने के बाद भोजन और पानी को नष्ट कर दिया जाता है और नया भोजन बनाया जाता है और शुद्ध पानी पात्रों में भरा जाता है। ग्रहण ख़त्म होने के बाद स्नान करने की परंपरा है ताकि ग्रहण के कारण प्रभावी कीटाणु ख़त्म हो जाएं। इस दिन गर्भवती स्त्री को ग्रहण देखने से सख़्त मनाही है और इसके पेट में तुलसी का लेप लगाया जाता है ताकि राहु की कुदृष्टि से बचा जा सके। ग्रहण के समय भगवान की आराधना की जाती है, मंत्र जप किये जाते हैं, भजन कीर्तन किया जाता है।

According to Indian Hindu culture as said by the best astrologer in india astro arun pandit, on the occasion of solar eclipse, it has been said by our sages that it is compulsorily forbidden to eat, drink water, take bath or do auspicious work during the eclipse. To keep water vessels and any liquid pure, basil leaves are put in them. It is believed that at the time of eclipse, the toxic elements in the food and water become effective, which cause many diseases for the body, so after the eclipse is over, the food and water are destroyed and new food is prepared and purified. Water is filled in vessels. It is a tradition to take a bath after the eclipse ends so that the germs that are causing the eclipse are destroyed. On this day a pregnant woman is strictly prohibited from seeing the eclipse and a paste of Tulsi is applied on her stomach so that the evil eye of Rahu can be avoided. At the time of eclipse, God is worshipped, mantras are chanted, bhajan kirtan is performed.

suryagrahan-sooryagrahan-2022-best-astrologer-in-india-25-october-diwali-dusshera-rashi-prediction-mithun-diwali-shubh-mahurat-horoscope

जानें किस राशि के लिये कितना फलदायी है यह सूर्यग्रहण | Know how beneficial 2022 solar eclipse is for which zodiac sign / rashi -

मेष राशि (Mesh Rashi) / Aries Zodiac Sign 2022-

2022 साल में का सूर्यग्रहण मेष राशि के लिए बहुत शुभ है,यह सूर्यग्रहण धन लाभ लेकर आया है यानी ये आपके करियर और कार्य क्षेत्र के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है। किसी से आर्थिक लेनदेन करना या निवेश करना आपके लिए बहुत शुभ है। कुल मिलाकर इस बार का सूर्यग्रहण आपके लिए आर्थिक रूप से बहुत प्रबल है।


उपाय- ग्रहण काल में भगवान गणेश की पूजा और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

The 2022 year’s solar eclipse is very auspicious for Aries, this solar eclipse has brought wealth, that is, it can prove to be very auspicious for your career and work field. It is very auspicious for you to make financial transactions or make investments with someone. Overall, this solar eclipse is very strong for you financially.

Remedy – during the eclipse period Worship Lord Ganesha and recite Ganpati Atharvashirsha.

astroarunpandit-best-astrologer-top-numerology-astrology-palmistry-courses-kundli-in-pur-lucknow-uttar-pradesh-india-meen-rashi-rashifal

वृषभ (Vrishabh Rashi) राशि / Taurus Zodiac Sign 2022-

यह सूर्यग्रहण आपके लिए अशुभ है। इस बार आपको काफी समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यालय पर कलह हो सकती है या व्यापार में धन हानि हो सकती है। पारिवारिक झगड़ों से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए भी यह समय अच्छा साबित नहीं होगा।आपको किसी भी कार्य में अधिक मेहनत लग सकती है।


उपाय- भगवान सूर्य की उपासना करें और जितना हो सके ध्यान करें। यह आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगा।

This solar eclipse is inauspicious for you. This time you may have to face many problems and challenges. There may be a dispute in the office or there may be loss of money in business. Family disputes can put you under mental stress. This time will also not prove to be good for love relations. You may have to put more effort in any work.


Remedy- Worship Lord Surya and meditate as much as possible. It will be beneficial for your mental health.

मिथुन(Mithun Rashi) राशि / Gemini Zodiac Sign 2022-

इस बार के सूर्यग्रहण का असर आपके जीवन पर गहरा प्रभाव डालेगा। आपको अच्छे परिणाम की प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपके खर्च अधिक होंगे। आपको अपने पैसे खर्च करने की प्रवृत्ति पर ज़्यादा ध्यान देना होगा। किसी भी खर्च के पहले बजट बनाकर ही आगे बढ़े। प्रेम संबंध में कुछ समस्याएं आ सकती हैं पर संयंम से काम लेकर हल ढूंढा जा सकता है।


उपाय- ग्रहण काल में मेडिटेशन करें और अपने आराध्य देव या देवी की पूजा करें।

The effect of this solar eclipse will have a profound effect on your life. You may have to work harder to get good results. Your expenses will be higher. You have to pay more attention to your spending habits. Proceed only by making a budget before any expenditure. There may be some problems in a love relationship, but by working with restraint, the solution can be found.


Remedy- Do meditation during the eclipse period and worship your adorable god or goddess.

कर्क (Kark Rashi) राशि / Cancer Zodiac Sign 2022-

कर्क राशि के जातकों के लिए भी यह सूर्यग्रहण आर्थिक परेशानियां ख़त्म करने आया है, इस दौरान आपके लिए धन लाभ की संभावना बन रही है। आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेम संबंधों में परेशानियां आ सकती है इसलिए अपने ऊपर संयंम रखें।


उपाय- माँ भगवती की पूजा और उपासना करें। ग्रहण काल में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

For the people of Cancer zodiac, this solar eclipse has also come to end financial problems, during this time there is a possibility of monetary gains for you. You may face mental stress. You need to pay attention to health. There can be problems in love relationships, so keep restraint on yourself.


Remedy- Worship and worship Maa Bhagwati. Recite Durga Saptashati during the eclipse period.

 

astroarunpandit-best-astrologer-top-numerology-astrology-palmistry-courses-kundli-in-pur-lucknow-uttar-pradesh-india-meen-rashi-rashifal

सिंह (Singh Rashi) राशि / Leo Zodiac Sign 2022-

सिंह राशि के लिए यह सूर्यग्रहण शुभ है। आपको पारिवारिक सुख की प्राप्ति हो सकती है या कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नयी प्रोपर्टी या मकान खरीद सकते हैं। किसी नये काम को शुरू करने का आपका यह उचित समय है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। प्रेम संबंधों में सुख की प्राप्ति होगी। परिवार की खुशी से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।


उपाय- पूरे भाव से माता लक्ष्मी की पूजा करें और श्री सूक्त का पाठ करें।

This solar eclipse is auspicious for Leo. You can get family happiness or you can get some good news. You can buy a new property or house. This is the right time for you to start some new work. Your financial condition will improve. There will be happiness in love relationships. You will get some good news related to the happiness of the family.

Remedy – In full Worship Mata Lakshmi and recite Shri Sukta.

astroarunpandit-best-astrologer-top-numerology-astrology-palmistry-courses-kundli-in-pur-lucknow-uttar-pradesh-india-meen-rashi-rashifal

कन्या (Kanya Rashi) राशि / Virgo Zodiac Sign 2022-

इस सूर्यग्रहण का असर आपके धैर्य को चुनौती देने वाला है। आपको अपने ऊपर किसी भी स्थिति में संयम रखने की आवश्यकता है। खासकर निवेश करने या खरीदी करने पर, क्योंकि आपकी जल्दबाज़ी आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है। आप नया वाहन खरीद सकते हैं। व्यापार के लिए यह आपका उत्तम समय है।


उपाय- माँ लक्ष्मी की पूजा करें और ग्रहण काल में “ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” इस मंत्र का जाप करें।

The effect of this solar eclipse is going to challenge your patience. You need to exercise restraint on yourself in any situation. Especially when investing or buying, because your haste can do you a lot of damage. You can buy a new vehicle. This is your best time for business.


Remedy- Worship Maa Lakshmi and chant this mantra “Om Shrim Hreem Shrim Kamale Kamallaye Prasid Prasid Om Shrim Hreem Shrim Mahalakshmyai Namah” during the eclipse period.

 

तुला (Tula Rashi) राशि / Libra Zodiac Sign 2022-

इस बार का सूर्यग्रहण सूर्य की तुला राशि में स्थिति के वक्त लग रहा है इसलिए यह ग्रहण सबसे ज़्यादा तुला राशि के लिए ही अशुभ है। आपको अपनी सेहत को लेकर बहुत सजग रहना होगा। वाहन आदि से चोट लगने की संभावनाएं ज़्यादा हैं इसलिए वाहन चलाने में सावधानी रखें।
अपनी सेहत को ध्यान में रखकर खान पान करें।


उपाय- भगवान शंकर की पूजा करें और महामृत्युंजय का जाप निरन्तर करते रहें।

This year’s solar eclipse is taking place at the time of Sun’s position in Libra, so this eclipse is most inauspicious for Libra. You have to be very careful about your health. There are high chances of injury due to vehicles etc., so be careful while driving.
Eat food keeping your health in mind.


Remedy- Worship Lord Shankar and keep chanting Mahamrityunjaya continuously.

वृश्चिक राशि (Vraschik Rashi) / Scorpio Zodiac Sign 2022-

वृश्चिक राशि के लिए यह सूर्यग्रहण सामान्य है। ग्रहण के प्रभाव से आप पर आर्थिक नुकसान की सम्भावनायें बन रहीं है। इसलिए इस दिन बिल्कुल भी धन खर्च न करें। हालांकि निवेश करने के लिए दिक्कत नहीं है फिर भी सोच समझकर ही निवेश करें। ज़मीन से जुड़े लाभ प्राप्त हो सकते हैं,खेत,ज़मीन,प्लॉट खरीदने की संभावनाएं बन रहीं है। स्वास्थ अच्छा रहेगा और प्रेम संबंध में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है इसलिए ध्यान रखें।


उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें। ग्रहण काल में श्री हरि स्तोत्र का पाठ करें।

This solar eclipse is normal for Scorpio. There are possibilities of financial loss on you due to the effect of eclipse. So do not spend any money on this day. Although there is no problem to invest, still invest wisely. Benefits related to land can be obtained, there are possibilities of buying farm, land, plot. Health will be good and there may be some ups and downs in love relationship, so take care.

Remedy- Worship Lord Vishnu. Recite Shri Hari Stotra during the eclipse period.

धनु राशि (Dhanu Rashi )/ Sagittarius Zodiac Sign 2022-

धनु राशि के लिए यह सूर्यग्रहण स्वास्थ को लेकर नकारात्मक दिखाई देता है। आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही नही करनी चाहिए वरना आपको शरीर में गम्भीर समस्याएँ हो सकती हैं। आर्थिक रूप से भी यह सूर्यग्रहण आपके लिए शुभ नहीं है इसलिए धन खर्च से बचें। केवल प्रेम संबंधों में मजबूती दिखाई दे रही हैं।


उपाय- भगवान हनुमान जी की आराधना करें और ग्रहण काल में बजरंग बाण का जाप करें।

For Sagittarius, this solar eclipse appears negative regarding health. You should not be careless about your health at all or else you may have serious problems in the body. Financially also this solar eclipse is not auspicious for you, so avoid spending money. Strength is visible only in love relationships.


Remedy- Worship Lord Hanuman ji and chant Bajrang Baan during the eclipse period.

मकर राशि (Makar Rashi) / Capricorn Zodiac Sign 2022-

मकर राशि के लोगों को अपनी वाणी पर संयम रखने की बहुत आवश्यकता है वरना बनते हुए काम बिगड़ने की पूरी संभावना है। किसी भी प्रकार की जल्दबाज़ी आपके लिए घातक हो सकती है। आपको अपनी दिनचर्या पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है पेट से जुड़ी गम्भीर बीमारियां हो सकती हैं। प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे,आपके साथी के आपसी समन्वय बना रहेगा। परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है।


उपाय- सूर्यग्रहण के सूतक काल से ही आपको शनिदेव की उपासना करनी चाहिए। ग्रहण काल में “ॐ शं शनैश्चराय नमः” इस मंत्र का जाप करें।

There is a great need for people of Capricorn to keep restraint on their speech, otherwise there is every possibility of spoiling the work being done. Any kind of haste can be fatal for you. You need to pay a lot of attention to your routine, there can be serious diseases related to stomach. Love relations will be good, mutual coordination with your partner will remain. The health of someone in the family may deteriorate.


Remedy- You should worship Shani Dev from the Sutak period of solar eclipse.during the eclipse period “Om Shan Shanishcharaya Namah” Chant this mantra

कुम्भ राशि (Kumbh Rashi) / Aquarius Zodiac Sign 2022-

कुम्भ राशि के लिए यह ग्रहण धन लाभ से जुड़ा हुआ है। आपको निवेश से संबंधित लाभ प्राप्त होंगे। नए उघोग और व्यापार शुरू कर सकते हैं।
स्वास्थ सामान्य ही रहेगा पर मौसमीय परिवर्तन के प्रभाव से परेशानी हो सकती है। परिवार में सभी का आपसी सामंजस्य बनाये रखें, बच्चों के स्वास्थ पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।


उपाय- कुम्भ राशि के जातकों को भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए और शनि देव का मनन करते रहना चाहिए।

This eclipse is associated with money gain for Aquarius. You will get benefits related to investment. Can start new industries and business.
Health will remain normal, but due to the effect of seasonal changes, there may be trouble. To maintain mutual harmony for everyone in the family, there is also a need to pay attention to the health of the children.


Remedy- The people of Aquarius zodiac should worship Lord Shiva and keep on contemplating Shani Dev.

मीन राशि (Meen Rashi) / Pisces Zodiac Sign 2022-

मीन राशि के लोगों के लिए यह सूर्यग्रहण औसत रहेगा। स्वास्थ अच्छा रहेगा पर परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ की खराबी से मन विचलित हो सकता है। धैर्य रखकर धन खर्च करें, लाभ और हानि दोनों सम्भावनाएं है। अपने उघोग पर ज़्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको आर्थिक योजना बनाकर ही आगे के कार्य करने चाहिए। पारिवारिक सुख मिलेगा पर प्रेम संबंधों में अनबन हो सकती है।


उपाय- आपको ग्रहण काल में लक्ष्मीनारायण की आराधना और पूजा करनी चाहिए और अपने गुरुमंत्र का निरन्तर जाप करते रहना चाहिए।

This solar eclipse will be average for the people of Pisces. Health will be good, but the mind may be disturbed due to health problems of any member of the family. Spend money with patience, both profit and loss are possible. You need to pay more attention to your industry. You should do further work only after making an economic plan. There will be family happiness but there may be rift in love relations.


Remedy- You should worship and worship Laxminarayan during the eclipse period and keep chanting your Gurumantra continuously.

भारत में साल का दूसरा सूर्यग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को हैं |

भारत के समयानुसार -
दोपहर 2 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर
शाम 6 बजकर 32 पर ख़त्म होगा,
लेकिन यह शाम 4 बजे के बाद से ही दिखना शुरू होगा जो सूर्यास्त तक दिखेगा।

तारीख- 25 अक्टूबर 2022,मंगलवार

ग्रहण समय- शाम 04:46 बजे से

शाम 05:41 बजे तक

ग्रहण की अवधि- 55 मिनट

अधिकतम ग्रहण- शाम 05:39 बजे दिखेगा।

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 48+ years.

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »

Diwali 2022 | Laxmi Puja Shubh Muhurat | Jaane Deepwali Ke 5 days ka Mahatav

diwali date 2022 laxmi puja shubh mahurat govardhan puja astro arun pandit

Diwali 2022 | Laxmi Puja Shubh muhurat | Jaane Diwali Ke 5 days ka mahatav

दिवाली 2022 | लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त | जाने दीवाली के 5 दिन का महत्व

Diwali / Deepawali 2022 - Date - 24 October 2022

According to Indian Hindu tradition, the festival of Diwali is celebrated with great enthusiasm every year on the new moon day of Kartik month. This festival is world-famous due to its cultural tradition. Diwali proclaims the victory of light over darkness. On this day Mahalakshmi is worshiped in every house and the festival is celebrated, lamps are lit in every house for happiness and prosperity.

भारतीय हिन्दू परंपरा के अनुसार हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीपावली का त्यौहार बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार अपनी सांस्कृतिक परंपरा के कारण विश्व प्रसिद्ध है। दीपावली,अंधकार पर प्रकाश की विजय का उद्घोष करता है। इस दिन हर घर में महालक्ष्मी का पूजन होता है और उत्सव मनाया जाता है। हर घर में दीप जलाए जाते हैं।

Why is Diwali Celebrated?

सियाराम और लक्ष्मण जी की अयोध्या वापसी | Siyaram and Lakshman ji returned to Ayodhya

On this day Lord Shri Ram came back to Ayodhya with Mata Sita and Lakshman Ji after fourteen years of Vanvas and the people of Ayodhya welcomed Lord Ram by lighting up the entire city of Ayodhya with lamps, singing the hymns. From that day till today, lamps are lit from house to house on this date which is known as Deepawali.

पौराणिक कथा के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस आये थे। तब पूरी अयोध्या नगरी को दीपों से उजियार करके,मंगलगान करके अयोध्यावासियों ने भगवान का स्वागत किया था। उस दिन से आज तक इस तिथि पर घरों घर दीप जलाए जाते हैं जिसे दीपावली के नाम से जाना जाता है।

diwali-date-2022-puja-laxmi-shubh-mahurat-govardhan-roophaudas-best-astrologer-in-india

दीपावली का अर्थ | Meaning of Deepawali

Deepawali means a row of lamps. This is the oldest festival celebrated in autumn. People of almost every religion celebrate this festival together, so it is a messenger of social harmony. The moon does not emerge on the new moon day, due to which the darkness of the night becomes deeper, so the negativity of that darkness is eliminated by the light of lamps.

दीपावली का अर्थ दीपों की पंक्ति होता है। शरद ऋतु में मनाया जाने वाला ये सबसे पुरातन त्यौहार है। इस त्यौहार को लगभग हर धर्म के लोग साथ मिलकर मनाते हैं इसलिए यह सामाजिक सद्भाव का संदेशवाहक है। अमावस्या के दिन चंद्रमा नही निकलता जिससे रात का अंधकार और गहरा हो जाता है,इसलिए उस अंधकार की नकारात्मकता को दीपकों के उजाले से खत्म किया जाता है।

दीपावली का त्यौहार कितने दिन का होता है?

2022, इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को आ रही है. धनतेरस से भाई दूज तक करीब 5 दिनों तक दिवाली का त्योहार भारत और नेपाल और दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है.

This year; 2022, Diwali is on Monday, 24th October 2022. The festival of Diwali is celebrated in India, Nepal, and many countries of the world for about 5 days from Dhanteras to Bhai Dooj.

दीपावली के पांच त्यौहार कैसे, कब और क्यों मनाया जाते है | How, when and why five festivals of Deepawali are celebrated?

The festival of Deepawali is celebrated for five whole days starting from the Trayodashi of Krishna Paksha of Kartik month till the second date of Shukla Paksha of Kartik month. Before Diwali, preparations for cleanliness, colour-painting, lighting arrangements start in the houses. Everyone’s house gets colored together, due to which a positive attitude of the person starts forming before this festival. After which Diwali is celebrated with great enthusiasm. The festival of Diwali is also celebrated in Buddhism, Sikhism and Jainism.

दीपावली का त्यौहार पूरे पांच दिन मनाया जाता है जो कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से शुरू होकर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि तक मनाया जाता है। दीपावली के पहले से ही घरों में साफ-सफाई,रंग-रोगन,प्रकाश व्यवस्था की तैयारी होने लगती है। सभी के घर एक साथ रंग जाते है जिससे इस त्यौहार के पहले ही व्यक्ति का सकारात्मक दृष्टिकोण बनने लगता है। जिसके बाद बड़ी उमंग के साथ दीपावली मनाई जाती है। दीपावली के त्यौहार को बौद्ध,सिख और जैन धर्म में भी मनाया जाता है।

diwali-date-2022-puja-laxmi-shubh-mahurat-govardhan-roophaudas-best-astrologer-in-india-diye-rangoli-happy-2

पहला दिन | First Day - धनतेरस | Dhanteras

कार्तिक माह की त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है। इसी दिन समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि औषधि युक्त अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए इस दिन को धनतेरस कहा जाता है। इस दिन धन खर्च करने पर 13 गुना ज़्यादा फल मिलता है। लोग नए वाहन,आभूषण,घरेलू सामान खरीदकर घर लाते हैं और भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हैं।
इस दिन को भारत में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

हमारा लेटेस्ट ब्लॉग पढ़ें धनतेरस पर और जानें कि धनतेरस पर अपनी राशि के अनुसार क्या खरीदें।

The festival of Dhanteras is celebrated on the Trayodashi date of Kartik month. On this day, during the churning of the ocean, Lord Dhanvantari had appeared with a pot of nectar containing medicine, hence this day is called Dhanteras. Spending money on this day gives 13 times more fruit. People buy new vehicles, jewelry, and household items and bring them home and worship Lord Dhanvantari.
This day is also celebrated as National Ayurveda Day in India.

Read our blog on Dhanteras and Know what to buy according to your Zodiac on Dhanteras.

दूसरा दिन | Second Day - रूपचौदस - नरक चतुर्दशी | Rupchaudas - NarakChaudas

दीपावली का दूसरा दिन रूपचौदस का होता हैं| महिलाएं इस दिन घरों में बेसन से बने उबटन लगाती हैं, अपने रूप को निखारती हैं जिसके कारण इसे रूपचौदस कहा जाता हैं| इस दिन को छोटी दीवाली भी कहते है | सभी इस दिए लगते है, रंगोली बनाते है |

कार्तिक मास की चतुर्दशी के दिन नरक चतुर्दशी मनाने की परम्परा है। धनतेरस के दूसरे दिन मनाए जाने वाले इस महत्वपूर्ण त्यौहार को छोटी दीपावली भी कहा जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर को मारकर 16108 कन्याओं को उसके बंधन से छुड़ाया था और उनके सम्मान की रक्षा के लिए सभी को अपनी पटरानी का दर्ज़ा दिया था। इस खुशी में भारी उत्सव किये गए। तब से लेकर आज तक इस दिन को नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शाम को यम देव के नाम से दीपक जलाए जाते हैं।

Roop Chaudas is the second day of Diwali. On this day, women apply ubtan made of gram flour in their homes, to enhance their appearance, hence it is called Roopchaudas. This day is also called Choti Diwali. Everyone lights a lamp / Diya in the home and makes Rangoli.

Narak Chaturdashi- There is a tradition of celebrating Narak Chaturdashi on the Chaturdashi of Kartik month. Celebrated on the second day of Dhanteras, this important festival is also called Chhoti Deepawali.

On this day Lord Krishna killed Narakasura and freed 16108 girls from his bondage and to protect their honor, gave everyone the status of his wife. Huge celebrations were held in this joy. Since then till today this day is celebrated as Narak Chaturdashi. On this day in the evening, lamps are lit in the name of Yama Dev.

diwali-date-2022-puja-laxmi-shubh-mahurat-govardhan-roophaudas-best-astrologer-in-india-dhanteras-roopchaudas-narakchaudas-mahalaxmi-kuber-narakchaudas-2

तीसरा दिन | Third Day - दीपावली | Deepwali

तीसरे दिन दिवाली बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है | कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजन का विशेष महत्व है। हिन्दू परम्परा के अनुसार यह पौराणिक त्यौहार भारत ही नही विश्व के कई देशों में स्थानीय परम्परा के अनुसार मनाया जाता है। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दीपावली का त्यौहार हमारे जीवन में सुख,समृद्धि और सकारात्मकता लाता है। इस दिन लोग एकदूसरे के घर दीपक जलाकर द्वार पर रखते है जो यह संदेश देता है कि आपके जीवन में हमेशा प्रकाश रूपी सुख बना रहे।

We celebrate Diwali / Deepawali with great joy and happiness on the third day.

The festival of Deepawali is celebrated on the new moon of Kartik month. Worship of Goddess Lakshmi has special significance on this day. According to Hindu tradition, this mythological festival is celebrated not only in India but in many countries of the world according to the local tradition. The festival of Diwali, symbolizing the victory of truth over falsehood, brings happiness, prosperity and positivity in our lives. On this day, people keep lamps at the door of each other’s house, which gives the message that happiness in the form of light should always remain in your life.

diwali-date-2022-puja-laxmi-shubh-mahurat-govardhan-roophaudas-best-astrologer-in-india-diye-rangoli-happy-2

चौथा दिन | Fourth Day - गोवर्धन पूजा | Govardhan Puja

चौथे दिन गोवर्धन और धोक पड़वा के रूप में मनाया जाता हैं| इस दिन सभी लोग अपने घर के बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं और इस दिन गौ माता की भी पूजा की जाती हैं | दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल की प्प्रतिपदा तिथि के दिन गोवर्धन पूजा या अन्नकूट पूजा का विधान है। भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र की अतिवृष्टि के प्रकोप से बृज वासियों को बचाने के लिए अपनी कनिष्का उंगली पर गोवर्धन पर्वत धारण किया था। इस दिन गोवर्धन पर्वत के साथ गौमाता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनकी पूजा भी की जाती है। इस दिन लोग गाय के गोबर से अपने घर के आंगन में गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा करते हैं। गाय और बैल को नहला कर उन्हें सजाया जाता है और पूजा की जाती है।

The fourth day is celebrated as Govardhan and Dhok Padwa. On this day all people take blessings from the elders of their house and on this day cow mother is also worshiped. On the second day of Deepawali, on the Prapratipada date of Kartik Shukla, there is a law of Govardhan Puja or Annakoot Puja. Lord Shri Krishna wore the Govardhan mountain on his Kanishka finger to save the people of Brij from the wrath of Indra’s excessive rain. On this day, along with the Govardhan mountain, she is also worshiped to show respect to Gaumata. On this day people worship by making Govardhan mountain in the courtyard of their house with cow dung. Cows and bulls are bathed and decorated and worshipped.

diwali-date-2022-puja-laxmi-shubh-mahurat-govardhan-roophaudas-best-astrologer-in-india-dhanteras-roopchaudas-narakchaudas-mahalaxmi-kuber

पाँचवा दिन | Fifth Day - भाईदूज | Bhaidooj

दीपवाली का आखिर दिन भाईदूज का पर्व होता है | यह भाई-बहन के प्रेम त्यौहार हैं | इस बहन अपने भाई टिका लगाकर उसके लम्बी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते है | कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन को यम द्वितीया या भ्रातृ द्वितीया भी कहते हैं। कथाओं के अनुसार यमुना ने अपने भाई यम को अपने घर पर बुलाकर भोजन करवाया था तब से शुरू हुई इस परम्परा के अनुसार इस दिन बहने अपने भाइयों को भोजन करवाती हैं और माथे पर तिलक लगाकर उसके स्वास्थ और सुखी जीवन की कामना करती हैं। यह त्यौहार भाई बहन के अटूट बंधन को और अधिक मजबूत करता है।

The last day of Deepawali is the festival of Bhai Dooj. It is the love festival of brother and sister. This sister prays to her brother for his long life and the brothers give gifts to their sisters as a token of love. The festival of Bhai Dooj is celebrated on the second day of Govardhan Puja i.e. on the second day of Shukla Paksha of Kartik month. This day is also called Yama Dwitiya or Brother Dwitiya. According to the legends, Yamuna had invited her brother Yama to her house and fed them food. According to this tradition, sisters feed their brothers on this day and apply tilak on their foreheads and pray for their healthy and happy life. This festival further strengthens the unbreakable bond of brother and sister.

diwali-date-2022-puja-laxmi-shubh-mahurat-govardhan-roophaudas-best-astrologer-in-india-couple-kundli-matching-bhaidooj

दीपावली का त्यौहार कैसे मनाया जाता है | How is Diwali Celebrated?

दीपावली के दिन सुबह से ही घरों को फूल मालाओं से सजा दिया जाता है। शाम को धन की देवी महालक्ष्मी और धन के देव कुबेर की पूजन की जाती है। इसके बाद लोग प्रसाद लेकर आसपड़ोस में व अपने परिचितों के घर शुभकामनाएं लेकर पहुंचते हैं। इसके बाद रात्रि में साधक लोग धन ऐश्वर्य और परिवार की समृध्दि और विशिष्ट सिद्धियां प्राप्त करने के लिए महालक्ष्मी जी की साधना करते हैं। यह बड़ा ही शुभ दिन होता है। जिसकी ऊर्जा से मानसिक और शारिरिक रूप से व्यक्ति मजबूत बनता है।

Houses are decorated with flower garlands on the day of Diwali. In the evening, the goddess of wealth Mahalakshmi, and the god of wealth Kuber are worshipped. After this, people take prasad in the neighborhood and reach the house of their acquaintances with best wishes. After this, in the night, seekers do the sadhana of Mahalakshmi Ji to get wealth, prosperity, family prosperity, and special accomplishments. This is a very auspicious day. With whose energy a person becomes strong mentally and physically.

सनातन हिन्दू धर्म का अद्भुत त्यौहार - दीपावली | Festival of Lights

सनातन हिन्दू परम्परा का यह अद्भुत त्यौहार दीपावली पूरा विश्व अपनी-अपनी परम्परा और संस्कृति के अनुसार मनाता चला आ रहा है। जो कि सामाजिक समन्वय को दर्शाता है साथ ही असत्य पर सत्य की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का संदेश देता है। दीपावली का त्यौहार पूरे पांच दिनों तक मनाया जाता है। जो कि हर दिन अलग-अलग विधान के अनुसार मनाया जाता है।


This wonderful festival of Sanatan Hindu tradition, Deepawali, is being celebrated by the whole world which depicts social harmony as well as gives the message of victory of truth over untruth and light over darkness. The festival of Diwali is celebrated for five whole days. 

diwali-date-2022-puja-laxmi-shubh-mahurat-govardhan-roophaudas-best-astrologer-in-india-couple-kundli-matching-bhaidooj-diwali-celebration-rangoli

जानें दिपावली का शुभ मुहुर्त | Shubh Mahurat for Laxmi Puja on Diwali -

प्रतिवर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का महापर्व मनाया जाता है। रोशनी का यह पर्व देशभर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्‍लास से मनाया जाता है। सुख-समृद्धि का प्रतीक दीपावली के इस पर्व में मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती।इस दिन दियों की रोशनी से सारे घर को रोशन किया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्री राम लंकापति रावण का वध करने के साथ चौदह वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे। भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण की आने की खुशी पर पूरे अयोध्या को घी के दीपों से सजाया गया था। तभी से ये दिवाली का पर्व मनाना शुरू हुआ था। 

दिवाली 2022 की तिथि - Diwali Date

दीपावली की तिथि- 24 अक्टूबर 2022

कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि –

23 अक्टूबर 2022 शाम 6:04 मिनट से 24 तारीख को शाम 5:28 मिनट तक

 

कृष्ण पक्ष की अमावस्या-

24 तारीख को शाम 5:28 मिनट से 25 अक्टूबर शाम 4:18 मिनट तक

शुभ महुर्त - Shubh mahurat

लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त –

24 अक्टूबर शाम 06:53 से रात 08:16 तक

अभिजीत मुहूर्त-

24 अक्टूबर सुबह 11:19 से दोपहर 12:05 तक

विजय मुहूर्त-

24 अक्टूबर दोपहर 01:36 से 02:21 तक

About The Author -

Astro Arun Pandit is the best astrologer in India in the field of Astrology, Numerology & Palmistry. He has been helping people solve their life problems related to government jobs, health, marriage, love, career, and business for 48+ years.

libra zodiac sign

Libra Zodiac Sign Personality Traits

Welcome to the fascinating world of astrology, where the alignment of stars and planets shapes our personalities and influences every aspect of our lives. Among the twelve zodiac signs, each

Read More »

बुध का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता!

23 सिंतबर से बुध का खुद की राशि में गोचर होने जा रहा है जो आपके रुके हुए कार्यो में आपको बढ़ोत्तरी देने का काम करेगा।  बुध को कम्युनिकेशन, स्थिरता

Read More »

कब लग रहा है सूर्य ग्रहण व आप पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव?

इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सर्व पितृ अमावस्या यानी 2 अक्टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा और भारत में नहीं दिखाई देगा। इस सूर्य ग्रहण

Read More »

18 सितंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन राशि वालों के जीवन में आ सकता है भूचाल?

इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा पर 18 सितंबर को लगने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक भी भारत में

Read More »

अगर आप भी पहनते हैं तुलसी की माला तो जान लीजिए ये नियम

अगर आप भी तुलसी की माला पहनते हैं तो आपको कुछ नियमों को जरूर मानना चाहिए। वरना आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं।  अगर आप बिना नियमों को

Read More »